103 डिग्री फीवर में जेपी नड्डा पहुंचें कांथी, TMC का मतलब बताया ‘आतंक, माफिया, भ्रष्टाचार’
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को बंगाल में पंचायत चुनाव का प्रचार करते हुए सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी पर जमकर हमला बोला. जेपी नड्डा ने राज्य की जनता को टीएमसी का मतलब बताया.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 103 डिग्री बुखार के बीच रविवार को पश्चिम बंगाल के कांथी के रामनगर में पहुंचे. भाजपा की सभा से ममता बनर्जी और टीएमसी पर जमकर हमला बोला. बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि आपके बीच आने के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बुखार मापा है. 103 डिग्री बुखार के बीच वह आपके बीच आये हैं. जनसंपर्क करने आये हैं. यदि दीदी रहती तो भाग जाती. दीदी के भाइपो (भतीजे) छींक आने पर ही भाग जाते. जेपी नड्डा रविवार को बर्दवान के पूर्वस्थली और पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में जनसभा को संबोधित किया.
जेपी नड्डा ने कहा,”आप और हम बड़े भाग्यशाली हैं, आज देश का नेतृत्व पीएम मोदी कर रहे हैं और इस कारण से हम गौरव के साथ कह सकते हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवी नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है.”
छोटी राजनीति से विकास में बाधा दे रही है दीदी-बोले नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा, “मैं ममता दीदी और कांग्रेस को कैसे दिशा और दृष्ट्रि दे दूं. छोटी राजनीति के कारण विकास के काम को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी जी ने डबल सुरक्षा दी है. अब भारत लेने वाला देश नहीं है, बल्कि देने वाला देश है.” जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी बंगाल को आगे बढ़ा रहे हैं और ममता बंगाल को पीछे ढकेल रही हैं. मोदी जी ने कोई भी भेदभाव नहीं किया है. 52 लाख 50 हजार घर यहां बने. ममता राजनीतिक हस्तेक्षप करने से बाज नहीं आ रही है. पीएम आवास योजना को बांग्ला आवास योजना बना दी है. दो-दो मंजिला आवास वाले टीएमसी नेताओं को आवास मिला है. ऐसे भ्रष्टाचारी टीएमसी को रहने देना है क्या? यह टोलाबाजी और चोरी और यह सब काम टीएमसी कर रही है.
बंगाल की जनता को जेपी नड्डा ने बताया टीएमसी का मतलब
उन्होंने कहा कि टीएमसी का मतलब है टी यानी टोलाबाजी या टेटर, एम माफिया या मनी लांड्रिंग, सी यानी क्रप्शन और कमीशन. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को प्रजातांत्रिक तरीके से हटाना होगा और भाजपा को लाना होगा. उन्होंने कहा कि मंत्री और मंत्री के करीबियों के घर से पैसे मिले. यह भ्रष्टाचार का पैसा है. दीदी ने कहा था कि छह माह में फैक्ट्री लगाएंगे. कहा हैं आपका वादा, बंगाल में दूरबीन से भी उद्योग नहीं दिख रहा है. बंगाल के लोगों को दिया वादा पूरा नहीं कर पाई. राज्य में महिला मुख्यमंत्री हैं, लेकिन महिला के खिलाफ हिंसा के मामले में बंगाल पांचवें नंबर पर है. एसिड हमले के मामले में बंगाल पहले नंबर पर है.