सोने से बनी इस लग्जरी टैक्सी में करें ‘शाही सफर’, घूमने में आएगा केवल इतने रुपये का खर्च
Rolls Royce Gold Taxi Fare: क्या आपने कभी सुना है गोल्ड प्लेटेड टैक्सी के बारे में? अगर नहीं तो बता दें कि इन दिनों सड़कों पर सोने से बनी एक टैक्सी दिखाई दे रही है जिसमें एक दिन सफर करने का किराया आपको हैरान कर देगा.
Rolls Royce Gold Taxi Fare: सड़क पर यदि कोई भी लग्जरी कार पास से गुजरती है तो हर किसी की निगाहें एक पल के लिए उसी कार पर टिक जाती हैं. बता दें कि इन दिनों देश के आईटी हब यानी बेंगलुरु की सड़कों पर एक Luxury Taxi देखी जा रही है, आप भी अब सोच रहे होंगे कि आखिर सड़क पर दौड़ रही टैक्सी को हमने लग्जरी नाम क्यों दिया है? आइए आपको इसके पीछे का कारण और इस लग्जरी कार को एक दिन किराये पर लेने का कितना खर्च आएगा, इस बात की जानकारी देते हैं.
Rolls Royce Taxi Fare
बेंगलुरु की सड़कों पर दौड़ रही ये लग्जरी टैक्सी इस वजह से सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है क्योंकि ये कार गोल्ड प्लेटेड है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिटिश कार निर्माता की ये गाड़ी रॉयल रोयस फैंटम कार है, केरल में रहने वाले एक बिजनेसमैन ने अपनी इस गोल्ड प्लेटेड कार को किराये पर देना शुरू किया है.
इस कार को एक दिन के लिए किराये पर लेने के लिए लेकिन आप लोगों को 25 हजार रुपये खर्च करने होंगे. Rolls Royce की ये लग्जरी कार भारत में बिकने वाली कंपनी की सबसे महंगी कार है.
Rolls Royce Fantom Series VIII Price
सामने आई कई मीडिया रिपोर्ट्स में रॉल्स रॉयस की फैंटम सीरीज VIII के मौजूदा मॉडल की कीमत के बारे में बताया गया है कि इस कार की कीमत 10 करोड़ 30 लाख रुपये से शुरू होती है. रॉल्स रॉयस की गाड़ियां भारत में काफी महंगी हैं जैसे कि आप कीमत देखकर समझ ही गए होंगे, इस वजह से ये कार बिजनेसमैन और केवल मशहूर हस्तियों के पास ही देखने को मिलती हैं.
बेंगलुरु की सड़कों पर नजर आ रही ये कार Rolls Royce Phantom VII LWB है. इस कार में कई लग्जरी फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि सीट मैनेजर आदि.
इस कार में 6.75 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन मिलता है जो 460PS की पावर और 720Nm का टॉर्क जेरनेट करता है. इतना ही नहीं, ये कार केवल 6.1 सेकेंड में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है, बता दें कि इस कार की टॉप स्पीड 240kmph की है.