ऑस्ट्रेलिया: मंदिरों के बाद अब भारतीय वाणिज्य दूतावास को बनाया निशाना, फहराया गया खालिस्तानी झंडा

ऑस्ट्रेलिया: मंदिरों के बाद अब भारतीय वाणिज्य दूतावास को बनाया निशाना, फहराया गया खालिस्तानी झंडा

खालिस्तानी समर्थक समूहों ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में कई हिंदू में भी तोड़फोड़ की थी और भारत विरोधी नारे लिखे थे.

ब्रिस्बेन: ब्रिस्बेन में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की खबर सामने आई है. ये हमला खालिस्तानी गुंडोंकी तरफ से किया गया है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने वहां झंडे भी फहराए. घटना 21 फरवरी की बताई जा रही है जिसमें खालिस्तानी गुडों ने ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड के ब्रिस्बेन में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया. ये खबर खालिस्तानी समर्थक समूहों द्वारा ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में मंदिरों में तोड़फोड़ करने के कुछ दिनों बाद सामने आई है.

जानकारी के मुताबिक ब्रिस्बेन में भारत की वाणिज्य दूत अर्चना सिंह ने 22 फरवरी को कार्यालय में खालिस्तान का झंडा लगा हुआ पाया. उन्होंने कहा, “मैं आपको बता नहीं सकती कि खालिस्तान प्रोपेगेंडा के लिए हिंदू मंदिरों को धमकी दिए जाने से मैं कितनी परेशान हूं.” जानकारी के मुताबिक अर्चना सिंह ने कार्यालय में खालिस्तानी झंडा देखकर तुरंत क्वींसलैंड पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने आते ही झंडे को जब्त कर लिया और किसी भी तत्काल खतरे से बचने के लिए भारत के वाणिज्य दूतावास की सफाई की.

यह भी पढ़ें: बीजेपी का OBC प्लान, अब घर में दस्तक देंगे नेता, रामचरित मानस विवाद पर देगी जवाब

मंदिर में तोड़फोड़ और भारत विरोधी नारे

ब्रिस्बेन के टारिंगा उपनगर में स्वान रोड पर स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास को 21 फरवरी की रात को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया था. बता दें ठीक एक महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणपूर्वी राज्य विक्टोरिया में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ का तीसरा मामला सामने आया था.ये मेलबर्न में पिछले 15 दिन के अंदर तीसरे मंदिर पर हमला था. इससे पहले खालिस्तानी समर्थकों ने 17 जनवरी को विक्टोरिया के कार्रुम डॉन्स में स्थित शिव विष्णु मंदिर पर हमला किया गया था. वहीं, इससे पहले 12 जनवरी को मेलबर्न स्थित स्वामीनारायण मंदिर पर असामाजिक तत्वों ने भारत-विरोधी नारे लिखकर उसे बिगाड़ने की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें: कमल खिलेगा या कब्र खुदेगी? विपक्षियों का सारा Confusion मोदी ने किया दूर

इन घटनाओं के मद्देनजर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान बयान भी दिया था. उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय को निशाना बनाने वाली कट्टरपंथी गतिविधियों के खिलाफ सतर्कता की जरूरत है.