एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-नई दिल्ली फ्लाइट को किया लंदन डायवर्ट, इस वजह से लेना पड़ा फैसला

एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-नई दिल्ली फ्लाइट को किया लंदन डायवर्ट, इस वजह से लेना पड़ा फैसला

इस विमान में करीब 350 से अधिक यात्री सवार है. बता दें न्यूयॉर्क से दिल्ली दूरी तय करने में एयर इंडिया को लगभग 14 घंटे लगते हैं.

न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. बता दें जब विमान की इमरजेंसी लेंडिग की गई उस समय विमान नॉर्वेजियन हवाई क्षेत्र के ऊपर था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उस समय विमान में विमान में 350 से अधिक यात्रियों के सवार होने की संभावना है. यह न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान थी.

बता दें हाल में ही रूस की राजधानी मॉस्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा जा रहे एक चार्टर्ड विमान को भी बम की धमकी मिलने के बाद उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया था. वहीं बीते साल केरल के कन्नूर से दोहा जा रहे इंडिगो के एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया था.

हीथ्रो एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ अर्लट

बता दें एयर इंडिया ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि विमान पर इमरजेंसी की स्थिति के कारण न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI-102 को लंदन डायवर्ट कर दिया गया है. हीथ्रो एयरपोर्ट पर हमारे ग्राउंड स्टाफ को अर्लट मोड़ पर है. संबंधित व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई है.

कुछ दिन पहले भी ऐसा मामला आया था सामने

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी कुछ दिन पहले जेद्दाह से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट की जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट में बैठे शख्स की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. जिसके बाद ये फैसला लिया गया. हालांकि, यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी. उसकी मौत हो गई. इंडिगो ने मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि हम फ्लाइट में सवार शख्स की जान नहीं बचा सके.