कराची हमले का पहला VIDEO आया सामने, हथियारों से लैस दिखे फिदायीन
पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे आतंकी हमला हुआ था, जिसमें तीन आतंकियों ने पुलिस हेड क्वार्टर पर भारी हथियारों के साथ हमला कर दिया था.
शुक्रवार की रात को पाकिस्तान के सबसे ज्यादा घनी आबादी वाले शहर कराची में पुलिस हेड क्वार्टर पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में तीन हथियारों से लैस आतंकी पुलिस हेड क्वार्टर में घुसे थे जिन्हें करीब 4 घंटे की मुठभेड़ के बाद अर्धसैनिक बलों और पुलिस ने मार गिराया था. अब इस हमले की वीडियो फुटेज सामने आई है. इस फुटेज में तीन आतंकी असॉल्ट रायफलों के साथ पुलिस स्टेशन में जाते हुए नजर आ रहे हैं. इन सभी के वेस्ट पर सुसाइड बम बंधे हुए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली थी और तालिबान ने पाकिस्तान की हुकूमत को ऐसे ही और भी हमलों की चेतावनी भी दे डाली है.
पाकिस्तानी तालिबान ने एक संक्षिप्त बयान जारी करके इस हमले की जिम्मेदारी ली है. कई घंटों तक गोलीबारी और धमाकों की आवाज से कराची का मुख्य बाजार दहल उठा. सरकारी अधिकारियों और दक्षिणी सिंध प्रांत के पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमन ने कहा कि इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों और एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि 18 सुरक्षाकर्मी घायल हो गये.
कराची दक्षिणी सिंध प्रांत के तहत आता है. अधिकारियों ने कहा कि बम से लैस दो आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया गया, लेकिन पुलिस के इमारत में घुसने पर कम से कम एक फिदायीन ने खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया. सरकार के एक सलाहकार मुर्तजा वहाब ने पुष्टि की है कि पुलिस और संसदीय बलों ने एक संयुक्त अभियान के तहत शुक्रवार देर रात हुए हमले के तीन घंटों के अंदर पुलिस की इमारत को खाली करा लिया.