सनसनीखेज हत्या, पूर्व पति-देवर और ससुर ने मॉडल के किए टुकड़े, फ्रिज में रखी बॉडी
पुलिस के मुताबिक अभी तक मॉडल का धड़ और दोनो हाथों के बारे में सुराग नहीं मिला है. इन सबकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं.
क्राइम की दुनिया में इन दिनों लड़कियों की लाशें फ्रिज में भरने का मानो शैतानी और खौफनाक फैशन बन गया हो. भारत की राजधानी दिल्ली में श्रद्धा वालकर और निक्की यादव की रेफ्रिजरेटर से बरामद, लाशों के डरावने मामले अभी ठंडे नहीं पड़े है. इसी बीच अब चीन से (हांगकांग) खबर आने लगी कि वहां, पूर्व सास-ससुर और पति ने मिलकर एक मशहूर मॉडल-इन्फ्लुएंसर (Chinese model Abby Choi Murder) बहू का कत्ल कर, उसकी लाश के टुकड़े फ्रिज में भर दिए. मॉडल का नाम है एब्बी चोई (28). इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने अबतक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार मुलजिमों में मॉडल के 65 साल के पूर्व ससुर और उसकी महिला रखैल (कीप), 63 साल की सास और पूर्व पति एलेक्स क्वांग है. इन सभी को कत्ल और कत्ल की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार करके हांगकांग कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी मुलजिमों को जमानत देने से इनकार कर दिया. हालांकि जिन मुलजिमों के ऊपर मॉडल (Chinese model Abby Choi) का कत्ल करके, उसकी लाश गायब करने का आरोप है, वे सभी मॉडल के पूर्व के रिश्ते में पति, सास और ससुर हैं. अब लंबे समय से मॉडल का इन सबसे कोई रिश्ता नहीं था. इन तमाम तथ्यों की तस्दीक हांगकांग पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में की है.
सास-ससुर-देवर सबने मिलकर की हत्या
सुपरिटेंडेंट एलन चुंग (Hong Kong Police) ने कहा कि, महिला के पूर्व पति एलेक्स क्वांग को बीते शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. हांगकांड मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, गिरफ्तार होने वालों में मॉडल एब्बी के पति का भाई (देवर) भी शामिल हैं. हालांकि हांगकांग पुलिस ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है. 7न्यूज की खबर के मुताबिक, कत्ल कर डाली गई मॉडल एब्बी चोई बीते कई दिनों से लापता थी. उसका क्रेडिट कार्ड, पहचान पत्र व अन्य सामान भी गायब था. अब्बी की लाश के टुकड़े फ्रिज में मिले तो वहीं उसकी पहचान संबंधी तमाम कागजात भी बरामद हुए.
लाश को चीन की सीमा के करीब स्थित हांगकांग के उपनगरीय हिस्से में स्थित, गांव ताई पो में मौजूद (Lung Mei Village in Tai Po District ) एक घर में, फ्रिज के भीतर छिपाकर रखा गया था. यह घर कुछ दिन पहले ही मॉडल के पूर्व ससुर और अब उसके कत्ल के मुख्य मुलजिम ने किराए पर लिया था. पुलिस ने मॉडल के कटे हुए अंगों में पसलियां और बाल भी तलाश लिए हैं. जबकि उसकी खोपड़ी एक बर्तन में छिपाकर रखी हुई मिली है. इन सभी को सील करके जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री भेज दिया गया है. बरामद अंगों में शरीर की कई हड्डियां भी छोटे-छोटे रूप में मिली हैं.
सिर पर किया पहला वार
पुलिस एक फॉरेंसिक साइंस एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बरामद खोपड़ी में दाईं ओर एक गहरा छेद मौजूद मिला है. जो मॉडल के कत्ल के वक्त उसके सिर पर घातक हमला किए जाने की ओर इशारा करता है. जिस जगह से लाश के अंग अलग अलग हिस्सों में बरामद हुए हैं वहीं, पुलिस टीमों को कई ऐसे औजार/हथियार भी मिले हैं जिनसे किसी इंसान के शरीर को काटा जा सकता है. यह औजार हैं मांस ग्राइंडर, चेनसॉ, लंबा रेनकोट, दस्ताने और मास्क.
हांगकांग पुलिस को अंदेशा है कि इन सभी चीजों का इस्तेमाल मॉडल एब्बी चोई के कत्ल में किया गया होगा. हांगकांड पुलिस सुपरिंटेंडेंट चुंग के मुताबिक, मॉडल एब्बी चोई के ऊपर पहले कार में हमला करके उसे बेहोश कर दिए जाने की प्रबल आशंका है. उसके बाद जिस कमरे में मौजूद फ्रिज में उसकी लाश रखी मिली, वहां लाकर उसके शरीर के छोटे छोटे पीस (हिस्से) किए गए होंगे. क्योंकि फ्रिज के पास ही टुकड़े करने में इस्तेमाल सामान मिला है. इसलिए भी इन तथ्यों की पुष्टि होना आसान है.
अभी तक इन पार्टों का नहीं मिला सुराग
हांगकांग पुलिस के मुताबिक अभी तक मॉडल का धड़ और दोनो हाथों के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. इन सबकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं. उधर इस मामले में रविवार को हांगकांग पुलिस ने चौथी आरोपी जोकि मॉडल एब्बी के पूर्व पति के पिता की रखैल (कीप) बताई जाती है, उसको भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आशंका है कि, एब्बी (Abby Choi Murder) के कत्ल की साजिश में उसकी भूमिका भी संदिग्ध हो सकती है. इस तरह से एक मॉडल एब्बी चोई के कत्ल और कत्ल के षडयंत्र के आरोप में अब तक गिरफ्तार मुलजिमों की संख्या कुछ चार हो चुकी है. यह चार हैं एब्बी की पूर्व सास, पूर्व ससुर और उसकी रखैल महिला और एब्बी का पूर्व पति.
एब्बी सोशल मीडिया पर 1 लाख से ज्यादा फालोअर्स
हांगकांग पुलिस के मुताबिक, कत्ल करके फ्रिज में भरी जा चुकी एब्बी चोई (Model Abby Choi) का पूर्व पति और उसके परिवार से कई लाख हांगकांग ड़ॉलर से जुड़े वित्तीय विवाद चल रहे थे. कत्ल की कई 28 साल की खूबसूरत युवा मॉडल और इन्फ्लुएंसर एब्बी चोई के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 1 लाख से ज्यादा फालोअर्स हैं. वो अक्सर अपने फैशन शो से संबंधित ग्लैमरस फोटो वीडियो अपलोड करती रहती थी. कत्ल किए जाने से कुछ दिन पहले ही एब्बी ने ट्यूल फ्लोर-लेंथ गाउन पहन कर, पेरिस फैशन वीक में एक डायर शो में हिस्सा लिया था. जहां वो बेहद खुश दिखाई पड़ रही थी. इसकी तस्दीक उसके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर अपलोड की गई तस्वीरों और वीडियो से होती है. यह पोस्ट एब्बी के जीवन की अंतिम पोस्ट साबित हुई.