लंदन पर कर दो हमला, संसद उड़ा दो… जंग के बीच ब्रिटेन पर भड़का पुतिन का समर्थक

लंदन पर कर दो हमला, संसद उड़ा दो… जंग के बीच ब्रिटेन पर भड़का पुतिन का समर्थक

टेलीविजन होस्ट व्लादिमीर सोलोविओव ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जंग में आग में घी डालने का काम किया है. उन्होंने सीधे-सीधे लंदन और वहां की संसद पर हमला करने का आह्वान कर दिया है.

रूस और यूक्रेन के बीच करीब एक साल से जंग चल रही है. इसके बाद भी अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. युद्ध की वजह से दोनों देशों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है फिर भी एक दूसरे की बात को मानने के लिए तैयार नहीं है. इस बीच सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक कट्टर समर्थक और एक सरकारी टेलीविजन के होस्ट व्लादिमीर सोलोविओव ने लंदन पर हमले करने का आह्वान कर दिया है.

व्लादिमीर सोलोविओव ने अपने एक कार्यक्रम दौरान ऑडियंस से पूछा, क्या हम लंदन पर हमला नहीं कर सकते हैं? क्या दिक्कत है. कार्यक्रम के वीडियो को यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशचेंकों ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने अंग्रेजी में सबटाइटल दिया हुआ है.

‘सैन्य ठिकाने ही नहीं, संसद पर भी बोलो हमला’

व्लादिमीर सोलोविओव का मानना है कि पश्चिमी देश रूस के खिलाफ आक्रमण के लिए यूक्रेन को सक्षम बना रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘नहीं, नहीं, नहीं, केवल सैन्य ठिकानों पर. ठीक है, संसद पर भी हमला हो.’ सोलोविओव आगे कहते हैं कि वे (यूरोपीय देश) रूस के क्षेत्र में भीतर तक हमला करने के लिए यूक्रेन को विमान देने जा रहे हैं. इस बीच सोलोविओव बड़े चालाकी से कहते हैं, नहीं, हम अभी क्रीमिया को रूस के रूप में नहीं पहचानते हैं.

‘…तो हम भी इंग्लैंड को नहीं मानते’

उन्होंने आगे पूछा, अब आपको यह तय करना है कि रूस आपके लिए क्या है? रूस में लोग इसे निर्धारित नहीं करेंगे. न तो जनमत संग्रह, न ही वोट लेकिन, आपको यह निर्धारित करना है कि रूस हमारे लिए क्या है? सोलोविओव ने कहा कि अगर रूस के हिस्से के रूप में नहीं मानते हैं तो हम भी इंग्लैंड को नहीं मानते, फ्रांस और जर्मनी को नहीं मानते.

सोलोविओव ने कहा कि नाजी स्टेट रूस के खिलाफ इकट्ठा हो गए हैं. अब हमें सीरियस होने की जरूरत है. क्या वे सोचते हैं कि यहां कोई रेड लाइन नहीं है? ठीक, बहुत अच्छा. चलिए उनको दिखाते हैं कि वहां कोई रेड लाइन नहीं है. स्ट्राइक शुरू करते हैं.