आसमान से बरसे अंगारे! हांगकांग में धधक उठी 42 मंजिला इमारत, VIDEO में देखें खौफनाक मंजर
हांगकांग में एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत में भीषण आग लग गई. वीडियो फुटेज में इमारत को आग की लपटों में लिपटा देखा जा सकता है.
हांगकांग में एक गगनचुंबी इमारत में आग लग गई. बताया जा रहा है कि इमारत निर्माणाधीन है, जहां आधी रात को आग लग गई. भीषण आग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किए जा रहे हैं, जहां गगनचुंबी इमारत को आग की लपटों में लिपटा देखा जा सकता है. निर्माणाधीन इमारत के भीतर से विस्फोटों की आवाजें भी आ रही है. भीषण आग में कम से कम दो लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि भीषण आग की वजह से पूरा इलाका लाल हुआ पड़ा है, और अंगारे और जलते हुए मलबे की बरसात नजर आ रही है, जिससे नीचे मौजूद लोगों की परेशी भी बढ़ गई है. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माणाधीन इमारत 1967 में हांगकांग के गवर्नर रहे डेविड ट्रेंच द्वारा खोले गए मेरिनर्स क्लब की पुरानी जगह है.
ये भी पढ़ें: G-20 में अमेरिकी-रूसी विदेश मंत्रियों की मुलाकात, ब्लिंकन बोले- हम यूक्रेन को समर्थन देते रहेंगे