बेटे ने अनजाने में घोंप दिया मां के सीने में खंजर… जब आंख खुली तो पाया खून से लथपथ

बेटे ने अनजाने में घोंप दिया मां के सीने में खंजर… जब आंख खुली तो पाया खून से लथपथ

अपने हाथ में मौजूद खंजर अनजाने में ही मां के सीने में उतरा देख बेटे ने मां से इस जघन्य कुकृत्य के लिए माफी मांगी. इस पर मां बोली, "नहीं बेटा मेरे सीने में खंजर उतार कर मुझे कत्ल की देहरी पर ला खड़े करने में तुम्हारा कोई दोष नहीं है. यह तो मेरे प्रायश्चित का फल है, जो मुझे ही भोगना था."

कहते हैं कि इंसान के कर्मों का लेखा-जोखा यानी सब हिसाब-किताब यहीं होता है. इसका ताजा उदाहरण है इंग्लैंड में घटी एक वो लोहहर्षक घटना, जिसमें अनजाने में ही एक बेटे ने मां के सीने में खंजर घोंप दिया, जिससे मौके पर ही मां की मौत हो गई. सीने में अनजाने में ही खंजर घोंपे जाने से शर्मिंदा बेटे ने इसके लिए, जब मां से माफी मांगी तो उसकी मां मरते वक्त बस इतना ही बोली कि, “नहीं बेटा आप इस खूनी कृत्य के लिए मुझसे माफी मत मांगो. यह तो मेरे ही कर्मों का प्रायश्चित है, जिसके लिए तुम दोषी नहीं हो सकते.” फिलहाल कोर्ट में चल रहे इस मुकदमे का फैसला चाहे जो भी आए. बेटे के हाथों ही सीने में खंजर उतार कर कत्ल कर डाली गई मां के कत्ल की, यह कहानी दुनिया भर में चर्चाओं में बनी हुई है.

बेटे द्वारा ही अनजाने में सीने में खंजर घोंपकर कत्ल कर डाली गई मां की हत्या का यह मुकदमा चल रहा है, लिवरपुल क्राउन कोर्ट (Liverpool Crown Court) में. मां करेन (Karen) के कत्ल के आरोप में मुलजिम के रूप में गिरफ्तार बेटे का नाम है जेमी डेम्पसे (32, Jamie Dempsey). बेटे द्वारा ही मां के कत्ल किए जाने की रुह कंपाती घटना है उत्तर पश्चिम इंग्लैंड में स्थित किर्कबी, मर्सीसाइड में ब्रैम्बल्स पब के बाहर की. घटना घटी थी बीते साल यानी सन् 2022 के अगस्त महीने में. महिला करेन की उसी के बेटे द्वारा कत्ल के मुकदमे की सुनवाई कोर्ट में चल रही है, जिसमें अभी फैसला आना बाकी है. कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान आरोपी ने यह मानने से इनकार कर दिया कि, उसने मां का कत्ल जान-बूझकर किया.

ये भी पढ़ें: हत्या की फिर तेजाब में घोली हजारों लाशें, 10 साल बाद अब जेल से बाहर आ रहा हैवान

झगड़ा हुआ को सामने वाले को मार रहा था चाकू, न जाने कब मां आ गई

जो कहानी आरोपी ने कोर्ट में बयान की उसके मुताबिक, “मैं एक ड्रग रैकेट का हिस्सा था. काफी समय तक ड्रग गैंग के साथ रहने के बाद मैं उससे गैंग से अलग हो गया. इसके बाद भी मगर कोकीन ड्रग की करीब 2 हजार पाउंड कीमत को लेकर, ड्रग डीलर ब्रायन फ्लिन से मेरा लंबे समय से विवाद था. वो इस रकम को मेरे ऊपर उधार बता रहा था. इसी रकम के लेन-देन को लेकर मार्च 2022 में, ब्रायन फ्लिन ने मेरे ऊपर चाकू से हमला किया था, जिसमें मैं बाल बाल बच गया. उसके बाद में उस आदमी से आमना-सामना करना बंद कर दिया जो ड्रग कारोबार से जुड़ा था, और मुझसे हमेशा 2 हजार पाउंड की अपनी रकम वापिस मांगता रहता था. कभी कभार वो जब कहीं बाजार में मुझे मिल भी गया तो मैं उससे आंख चुराकर निकल जाता था.” एक दिन आमना-सामना होने पर मेरे ड्रग के पैसों को लेकर ही दूसरे शख्स से झगड़ा होने लगा. उस शख्स के मैंने चार पांच चाकू मार भी दिए.

कटघरे में खड़े होकर अपनी ही मौत की कहानी सुना रहा आरोपी बेटा

कोर्ट के कटघरे में खड़े मां के कत्ल के मुजरिम बेटे ने आगे कहानी सुनाई “जब हम दोनों के बीच जानलेवा लड़ाई चल रही थी, तो बीच-बचाव करने मां मौके पर आ गई. मैं आंखें बंद करके सामने वाले चाकू से हमला कर रहा था. उसी वक्त न मालूम कब मां मेरे और उसके बीच में आ गई. उसी वक्त मेरे हाथ में मौजूद खंजर (छुरा) मां के सीने में कब जा घुसा. मुझे नहीं मालूम. हां, जब मेरी तंद्रा टूटी तो मैंने मां को खून से लथपथ हालत में कहते सुना, “बेटे तुमने मेरे सीने में चाकू से हमला कर दिया है.”

आरोपी बेटे ने आगे कहा, “हकीकत समझते ही मैं रोने लगा और अनजाने में हुए उस नृशंष कृत्य के लिए मैंने मां से रोते हुए माफी मांगी, तो मां बोली नहीं बेटा मेरे सीने में चाकू घोंपने के लिए और मेरी मौत के लिए तुम जिम्मेदार नहीं हो. तुम तो मेरे कर्मों का सूद (ब्याज) हो. मेरे कर्मों का वो ब्याज (फल), जिसका प्रायश्चित ही है आज तुम्हारे द्वारा मेरे सीने में घोंप डाला गया खंजर. अगर मैंने तुम्हें शुरु के दिनो में ही, ड्रग के कारोबार में जाने से रोक लिया होता तो शायद दुनिया में आज मुझ सी बदनसीब मां को, अपने बुरे कर्मों के प्रायश्चित-स्वरूप, अपने ही बेटे के हाथों उसके द्वारा मां के सीने में उतार दिए गए खंजर से न मरना पड़ता. तुम्हारे द्वारा अनजाने में ही मेरे सीने में चाकू घोंप डालने के लिए तुम कतई जिम्मेदार नहीं हो. इस कांड के लिए तो मैं खुद ही जिम्मेदार हूं.”

मेरा इरादा कत्ल करने का नहीं था- आरोपी बेटा

कोर्ट में जूरी द्वारा की जा रही मुकदमे की सुनवाई के दौरान, वहां गैलरी में मौजूद परिवार वालों को देखकर मां के कत्ल का मुजरिम जेमी डेम्पसी भावुक हो गया. उसने गैलरी में मौजूद अपनों से अपने कृत्य के लिए रोते हुए माफी मांगी. मुकदमे का सुनवाई के दौरान अपना बयान दर्ज कराते हुए मां के कत्ल के आरोपी जेमी डेमप्सी ने आगे कहा, “मेरा इरादा उस शख्स को भी कत्ल करने का नहीं था जिससे मेरा झगड़ा होते देख मेरी मां बीच बचाव करने आ गई थी. और मेरे ही खंजर से उसका(मां) अनजाने में कत्ल हो गया.

मां अचानक बीच में आ गई और कब उसके सीने में मेरे हाथ में मौजूद चाकू जा घुसा मुझे पता ही नहीं चला. हालांकि, मैं चाकू दिखाकर सामने मौजूद और मुझसे ड्रग के उधार के रूप में 2000 पाउंड मांगने वाले को मैं सिर्फ डराना चाह रहा था. न कि मेरा इरादा उसे भी कत्ल करने का था. हालांकि, उसके भी चार पांच चाकू के वार मुझसे लग गए थे.” फिलहाल इस मामले की सुनवाई जस्टिस डेनिस वाटसन की कोर्ट में अभी आगे भी चलेगी.

ये भी पढ़ें: पति के कत्ल की मुजरिम बनी पूर्व पत्नी, जब कोर्ट ने सुनाई सजा तो खिलखिलाकर हंसने लगी!