पेशाब पिया, कीड़े-मकोड़े खाए, 30 दिनों तक Amazon के जंगल में भटकते हुए शख्स ने ऐसे बचाई जान

पेशाब पिया, कीड़े-मकोड़े खाए, 30 दिनों तक Amazon के जंगल में भटकते हुए शख्स ने ऐसे बचाई जान

अमाजोन के जंगलों में एक शख्स 31 दिनों तक फंसा रहा, जहां उसे कीड़े-मकोड़े खाने पड़े. पियास बुझाने के लिए शख्स ने पेशाब पिया. उसकी कहानी सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

बोलीविया: जीवन बचाने की जद्दोजहद में एक शख्स को जंगलों में कीड़े-मकोड़े खाकर और पेशाब पीकर जीवित रहना पड़ा. बोलीविया के रहने वाले शख्स ने दावा किया कि वह एक महीने तक अमाजोन के जंगलों में फंसा रहा, जहां उसके पास खाने-पीने के सामान खत्म हो गए. रास्ते का कुछ अता-पता नहीं था, अमाजोन के घने जंगल से बाहर निकलने की कोशिश में शख्स एक महीने तक भटकता रहा, आखिरी में उसे रेस्क्यू टीम ने बचा लिया. शख्स ने अब अपनी आपबीती बताई जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, 30 वर्षीय झोनतन अकोस्टा 25 जनवरी को उत्तरी बोलीविया में एक हंटिंग ट्रिप पर गया था, जो अपने दोस्तों से बिछड़ गया और वहीं जंगल में खो गया. इसके बाद उसकी खोजबीन भी की जा रही थी और आखिरकार रेस्क्यू टीम ने उसे खोज निकाला. अकोस्टा ने बताया कि कैसे उन्होंने खुद को जंगल में जीवित रखा और उन्हें किन मुश्किलों से गुजरना पड़ा.

कीड़े-मकोड़े खाए, पिया पेशाब

अकोस्टा ने कहा कि उसे अमाजोन के घने जंगलों में कीड़े-मकोड़े खाकर जीवित रहना पड़ा. खाने के लिए वह पपीते जैसा कुछ जंगली फल खाता था. उन्होंने कहा कि “मैंने भगवान से बारिश की प्रार्थना की, अगर बारिश नहीं होती तो मैं मर जाता.” अकोस्टा ने आगे बताया कि उन्होंने खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए बारिश के पानी को अपने रबड़ के जूतों में इकट्ठा किया. उन्होंने बताया, कि जब बारिश खत्म हो गई और सबकुछ सूख गया तो उसे पेशाब पीने को मजबूर होना पड़ा.

घातक जंगली जानवरों से भी हुआ सामना

इतना ही नहीं, खौफनाक ये रहा कि जंगलों में उनका सामना जगुआर सहित घातक जंगली जानवरों से भी हुआ. उन्होंने इस बारे में बात भी कि कैसे उन जंगली जानवरों का सामना किया. खास बात ये रही, कि 31 दिनों के बाद उन्होंने खुद से 300 मीटर की दूरी पर एक रेस्क्यू टीम को देखा और मदद के लिए आवाज लगाते हुए उनकी तरफ गया. रेस्क्यू टीम में चार लोग थे, जिन्होंने आखिरकार अकोस्टा को जंगलों से बाहर निकाला. इस दौरान उनका वजन 17 किलो कम हो गया, और वह निर्जलित हो गए थे. रेस्क्यू टीम द्वारा बचाए जाने के बाद उन्हें मेडिकल चेक-अप के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उन्होंने अपनी दाढ़ी और बाल मुंडवाई. अब उन्होंने आगे लाइफ में हंटिंग न करने और भक्ती सॉन्ग बनाने की कसम खाई है.