क्या तानाशाह किम जोंग ने चुन लिया अपना वारिस? मिलिट्री परेड में फिर दिखी बेटी- Video

उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन अपने परिवार को सामान्यत: सामने नहीं लाते लेकिन इस बार फिर मिलिट्री परेड में अपनी बेटी का साथ दिखें हैं.
उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह शासक किम जोंग (kim jong ) उन को एक सनकी तानाशाह कहा जाता है. अक्सर वो चर्चा में बने रहते हैं. किम एक बार फिर चर्चा में है लेकिन इस बार उनसे ज्यादा उनकी बेटी की चर्चा हो रही है जिसे उत्तर कोरिया का भावी शासक बताया जा रहा है. मिलिट्री परेड में एक नन्हीं सी बच्ची का हाथ थामे जो बच्ची नजर आई उसे किम की बेटी माना जा रहा है.