मलबे में अब भी बची सांसे! 261 घंटे बाद जिंदा निकला शख्स, आवाज सुन रो पड़े परिजन
तुर्की में भीषण भूकंप की वजह से अभी भी मलबे में कई जिंदगियां दबी हुई हैं, बचावकर्मी कोशिश में जुटे हैं कि जो लोग जिंदा बचे हैं उ्न्हें किसी भी हालत में वहां से बाहर निकाला जाए.
तुर्की में भीषण भूकंप के करीब 11 दिन बाद भी मलबे में से जिंदगियां बाहर निकल रही हैं. इस भीषण त्रासदी में अब तक 46000 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. लेकिन राहत और बचावकर्मी अभी भी दिन-रात मलबे में जिंदगियां तलाशने में जुटे हैं. भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही वाले क्षेत्रों में हजारो बचावकर्मी बिना थके बस लोगों के जिंदा होने के निशान ढूंढ रहे हैं. इसी बीच शनिवार को भी बचावकर्मियों को उस वक्त राहत मिली जब दो युवक मलबे में से जिंदा बाहर निकाले गए.
भूकंप के करीब 261 घंटे बाद गुरुवार शाम को एक बिल्डिंग के गिरे हुए हिस्से में दो लोगों जिंदा ढूंढा गया. यह बिल्डिंग हताए प्रांत में मौजूद थी. तुर्की के हेल्थ मिनिस्टर फहरेट्टिन कोका ने बचाए हुए युवक की वीडियो शेयर की है. कोका के अनुसार, ‘ 33 वर्षीय मुस्तफा अवसी पहले शख्स था जिसे बचाया गया. अवसी को प्राथमिक इलाज के बाद अपने एक रिश्तेदार को कॉल करने की अनुमति दी गई. एक इमोशनल वीडियो में अवसी को अपने एक रिश्तेदार से बातचीत करते हुए दिखाया गया है इस दौरान उनके गले पर नेक बैंड बंधा हुआ है.’
अवसी ने अपनी मां और परिजनों के बारे में पूछा. इतना ही नहीं उन्होंने उय युवक के हाथ भी चूमें जो कि मोबाइल पकड़कर उनकी रिश्तेदार से बात करवा रहा था. अवसी ने जब अपनी फेमिली के बाकी सदस्यों के बारे में पूछा तो मोबाइल पकड़े हुए व्यक्ति को रोते हुए देखा जा सकता है.
Hatayda enkaz altından 261inci saatte, bu gece kurtarılan Mustafa, tıbbi müdahalenin ardından ilk olarak, telefon numarasını hatırladığı bir yakınını aradı. Kardeşimiz Mustafayı bu kadar iyi görmekten çok mutluyuz. pic.twitter.com/t0jrmH0M6r
— Dr. Fahrettin Koca (@drfahrettinkoca) February 16, 2023
अवसी को बचाने के कुछ देर बाद ही 26 वर्षीय मेहमत अली सकीरोग्लु को भी मलबे में से जिंदा बाहर निकाला गया. कोका ने बताया कि सकीरोग्लु को फील्ड हॉस्पिटल में जांच के लिए ले जाया गया जिसके बाद उसे मुस्तफा केमल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल अंताक्या भेजा गया है. युवक का इसी हॉस्पिटल में इलाज जारी है. कोका ने जब इन दोनों के जिंदा रेस्क्यू की खबर ट्विटर पर शेयर की तो कई लोगों ने इस पर रिएक्ट किए हैं.
एक व्यक्ति ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘इसका मतलब है कि अभी भी वहां पर उम्मीद है, मलबे के नीचे अभी भी भाई-बहनें दबी हुईं हैं और रेस्क्यू का इंतजार कर रही हैं. कृपया बचाव और सर्च ऑपरेशन जारी रखें.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भगवान अभी भी चमत्कार दिखा रहे हैं, और इसके लिए उनका धन्यवाद है. गोड ब्लेस बचावकर्मियों और मेडिकल टीमों के लिए.’