28 फरवरी 2023 की बड़ी खबरें: सिसोदिया को SC से राहत नहीं, GDP में भी फिर आई गिरावट

28 फरवरी 2023 की बड़ी खबरें: सिसोदिया को SC से राहत नहीं, GDP में भी फिर आई गिरावट

सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से मंगलवार को इनकार कर दिया. इसके बाद उन्होंने और सत्येंद्र जैन ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच केजरीवाल कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. […]

28 फरवरी 2023 की बड़ी खबरें: सिसोदिया को SC से राहत नहीं, GDP में भी फिर आई गिरावट

TV9 Bharatvarsh

Updated on: Feb 28, 2023 | 11:39 PM

28 फरवरी 2023 की बड़ी खबरें: सिसोदिया को SC से राहत नहीं, GDP में भी फिर आई गिरावट
आज की ताजा खबर

सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से मंगलवार को इनकार कर दिया. इसके बाद उन्होंने और सत्येंद्र जैन ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच केजरीवाल कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल थे. मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में घटकर 4.4 प्रतिशत रही है. मुख्य रूप से विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन की वजह से जीडीपी में गिरावट आई है. न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के उतार-चढाव से भरे आखिरी दिन मंगलवार को यहां इंग्लैंड को एक रन से शिकस्त दी और फॉलोआन बाद जीत दर्ज करने वाली तीसरी टेस्ट टीम बनी. चीन के विदेश मंत्री किन गांग इस सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे और दो मार्च को जी-20 समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे. यहां पढ़ें 28 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें:

LIVE NEWS & UPDATES

The liveblog has ended.
  • 28 Feb 2023 11:39 PM (IST)

    G20 समिट: दिल्ली पहुंचे रूस के विदेश मंत्री लावरोव

    रूस के विदेश मंत्री दिल्ली पहुंच चुके हैं. जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए सर्गेई लावरोव दिल्ली पहुंचे हैं.

  • 28 Feb 2023 11:12 PM (IST)

    अमिताभ-अंबानी और धर्मेंद्र के घर को बम से उड़ाने की धमकी

    बम से अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी और धर्मेंद्र के घर को उड़ाने की धमकी मिली. फोन कर नागपुर पुलिस को सूचना दी फिर नागपुर पुलिस ने मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी.

  • 28 Feb 2023 11:08 PM (IST)

    कर्नाटक चुनाव: कल बीजेपी में शामिल होंगे AAP नेता भास्कर राव

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बेंगलुरु के पूर्व कमिश्नर और आप नेता भास्कर राव कल यानी 1 मार्च को भाजपा में शामिल होंगे.

  • 28 Feb 2023 10:47 PM (IST)

    SC ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जेड+ सुरक्षा देने का निर्देश दिया

    सुप्रीम कोर्ट ने भारत और विदेशों में मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को उच्चतम स्तर की Z+ सुरक्षा कवर प्रदान करने का निर्देश दिया है. अदालत ने कहा कि Z+ सुरक्षा कवर प्रदान करने की पूरी लागत उनके द्वारा वहन की जाएगी.

  • 28 Feb 2023 10:15 PM (IST)

    कानपुर: 6 साल की बच्ची का आधा कंकाल मिला, 25 फरवरी से थी लापता

    कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 6 साल की मासूम बच्ची का आधा कंकाल मिला है. बच्ची 25 फरवरी से लापता थी. खेत में उसका कंकाल मिला है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई न करने का आरोप लगा परिजनों ने डेड बॉडी उठाने से इनकार कर दिया है. घटना सजेती थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव की है.

  • 28 Feb 2023 10:02 PM (IST)

    मुंबई: कोविड सेंटर घोटाले में EOW ने 2 को अरेस्ट किया

    मुंबई में कथित कोविड सेंटर घोटाले के मामले में ईओडब्ल्यू ने दो आरोपियों राजीव नंदकुमार सालुंके और बाला रामचंद्र कदम को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजीव नंदकुमार सालुंके को कोर्ट में पेश किया गया और 6 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

  • 28 Feb 2023 09:29 PM (IST)

    नागालैंड: 4 जिलों के 4 मतदान केंद्रों पर 1 मार्च को फिर से वोटिंग

    चुनाव आयोग ने सामान्य पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर नागालैंड के 4 जिलों जुन्हेबोटो, वोखा, मोन और नोकलाक के कुल चार मतदान केंद्रों में 1 मार्च को फिर से मतदान कराने का निर्देश दिया है.

  • 28 Feb 2023 09:10 PM (IST)

    टीवी, रेडियो हैक होने के साथ ही रूस में ड्रोन हमलों की झड़ी

    रूस के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों के अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन से लगती सीमा के पास और देश के काफी अंदर तक ड्रोन हमले हुए. हालांकि, इनमें कोई हताहत नहीं हुआ. इसके साथ ही रूसी टीवी चैनलों और रेडियो स्टेशनों के हैक के साथ-साथ सेंट पीटर्सबर्ग हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद किए जाने से यह संदेह पैदा हुआ कि व्यवधान के पीछे कीव का हाथ हो सकता है.

  • 28 Feb 2023 08:25 PM (IST)

    भोपाल-पैंसेंजर ब्लास्ट: 7 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई

    भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में ब्लास्ट के 7 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है. NIA की स्पेशल कोर्ट ने सजा सुनाई है. मोहम्मद फैसल, गौस मोहम्मद, अजहर, आतिफ मुजफ्फर, दानिश, मीर हुसैन, आसिफ इकबाल और आतिफ ईरानी को सजा हुई है. 7 मार्च 2017 को यूपी ATS ने मामला दर्ज किया था. गिरफ्तार आतंकियों से असलहे, बारूद बरामद हुए थे. सभी आतंकी ISIS के खुरासान मॉड्यूल से जुड़े हैं. आतंकी सैफुल्लाह मुठभेड़ में मार गिराया गया था. आतिफ ईरानी को छोड़ कर बाकी सभी सातों को फांसी की सजा सुनाई गई है.

  • 28 Feb 2023 07:58 PM (IST)

    दिल्ली में जल्दी 2 नए मंत्री बनाएं जाएंगे: AAP

    आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि जल्दी ही 2 नए मंत्री बनाए जाएंगे. दोनों मंत्री अपने काम के लिए जाने जाते थे. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को गलत तरीके से फंसाने की कोशिश की जा रही है. दोनों ने अपने इस्तीफे सौंपे हैं. मुख्यमंत्री के अलावा 6 मंत्री होते हैं. ज्यादातर जो अहम मंत्रालय थे वो इन्हीं दोनों के पास थे. ऐसे में दिल्ली का काम प्रभावित ना हो इसलिए उनके विभाग बाकी लोगों को सौंपे जाएंगे.

  • 28 Feb 2023 07:36 PM (IST)

    दिल्ली शराब घोटाला: 5 आरोपियों को मिली जमानत

    शराब नीति मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट स्थित स्पेशल CBI कोर्ट ने समीर महेंद्रू, कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, अरुण रामचंद्रन पिल्लई और मूथा गौतम को जमानत दी.

  • 28 Feb 2023 07:14 PM (IST)

    घोटालों के सरगना हैं केजरीवाल, उनको भी इस्तीफा देना पड़ेगा: दिल्ली बीजेपी

    दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आज दिल्ली की जीत हुई है. जांच की आंच से घबराकर अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों के इस्तीफे लिए हैं. बीजेपी लगातार दोनों के इस्तीफे की मांग कर रही थी. मुझे विश्वास था कि मनीष सिसोदिया सलाखों के पीछे जाएंगे. आप की 2 से 12% दलाली का पर्दाफाश होगा. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जो संघर्ष किया है उसका नतीजा है. इस पूरे घोटाले के सरगना अरविंद केजरीवाल हैं, आपको भी इस्तीफा देना पड़ेगा. कल दिल्ली के प्रमुख चौराहों पर बीजेपी प्रदर्शन करेगी. ITO, CP समेत अन्य कई जगहों पर बीजेपी प्रदर्शन करेगी.

  • 28 Feb 2023 06:44 PM (IST)

    दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई-कला जठेड़ी गैंग का शूटर सुधीर मान गिरफ्तार

    लॉरेंस बिश्नोई-कला जठेड़ी गैंग के शूटर सुधीर मान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. वो हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल था. व्यापारियों और प्रोपर्टी डीलर्स को धमकी देता था.

  • 28 Feb 2023 06:27 PM (IST)

    भ्रष्टाचार के लिए दिल्ली आबकारी नीति में कमीशन 6% से 12% किया गया: माकन

    कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि जो लोग मनीष सिसोदिया से हमदर्दी रख रहे हैं वो जान लें ये भ्रष्टाचार का मामला है. इस मामले को उसी तरह देखना चाहिए. AAP जो दिखा रही है कि उनके साथ बहुत नाइंसाफी हुई है, उन्होंने खुद कमेटी बनाई थी और कहा कि कमेटी बताए कि शराब नीति में क्या बदलाव होने चाहिए. कमेटी ने जो रिपोर्ट दी इन्होंने ठीक उसका उल्टा किया जिससे भ्रष्टाचार हो. कमेटी ने कहा कि जो थोक व्यापार है उसे सरकार अपने पास ले ले लेकिन इन्होंने थोक पर जो 6% का कमीशन होता था उसे 12% कर दिया ताकि भ्रष्टाचार हो सके, ये भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या है?

  • 28 Feb 2023 06:02 PM (IST)

    AAP कट कमीशन और करप्शन की पहचान है: रविशंकर प्रसाद

    बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि अन्ना हजारे के शिष्य मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने कोई राहत नहीं दी है. जिन लोगों ने भ्रष्टाचार से लड़ाई करते हुए नई राजनीति की बात की थी वो कर क्या रहे हैं. शराब पीने वालों की उम्र कम कर कमीशन बढ़ा दिया गया. आपने अन्ना की विरासत को बदनाम किया है. कहीं नही सुना कि जो शिक्षा मंत्री है वही शराब मंत्री है. हमे लगा था कि कट और कमीशन एक ही पार्टी की पहचान है , लेकिन कहना पड़ेगा AAP कट कमीशन और करप्शन की पहचान है. केजरीवाल के बिना कुछ होता है क्या? पंजाब की सरकार भी केजरीवाल के इशारे पर चल रही है.

  • 28 Feb 2023 05:57 PM (IST)

    मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन ने इस्तीफा दिया

    शराब घोटाले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार मनीष सिसोदिया ने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही पहले से ही जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने भी इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं.

  • 28 Feb 2023 05:29 PM (IST)

    दिल्ली शराब घोटाला: सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ हाई कोर्ट जाएगी AAP

    शराब घोटाले के मामले में सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया के खिलाफ आम आदमी पार्टी दिल्ली हाई कोर्ट जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका को खारिज किया है और उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा है.

  • 28 Feb 2023 05:08 PM (IST)

    पंजाब पुलिस में बड़े बदलाव, 18 IPS और PPS अफसरों का तबादला किया गया

    पंजाब पुलिस में बड़े बदलाव किए गए हैं. पंजाब में 18 आईपीएस और पीपीएस अफसरों के तुरंत प्रभाव से तबादले किए गए हैं.

  • 28 Feb 2023 05:01 PM (IST)

    अजनाला घटना: अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह को हटाया गया

    अमृतसर के अजनाला में पुलिस स्टेशन पर हुए हमले की घटना की गाज अमृतसर के पुलिस कमिश्नर पर गिरी है. अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह को हटाया गया. उनकी जगह नौनिहाल सिंह अमृतसर के अगले पुलिस कमिश्नर होंगे.

  • 28 Feb 2023 04:52 PM (IST)

    दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया की याचिका पर SC में सुनवाई जारी

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की शराब घोटाले मामले में गिरफ्तारी और सीबीआई जांच के तरीके को चुनौती देने कि याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच सुनवाई कर रही है.

  • 28 Feb 2023 04:46 PM (IST)

    SC का पंजाब के राज्यपाल को आदेश- कैबिनेट की सलाह पर हो बजट सत्र

    सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के राज्यपाल को आदेश दिया है कि राज्यपाल कैबिनेट की सलाह पर बजट सत्र आयोजित करें. अब पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से होगा.

  • 28 Feb 2023 04:20 PM (IST)

    पंजाब में 13 मार्च से बजट सत्र, SG ने SC को बताया

    सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि पंजाब के राज्यपाल ने 13 मार्च को विधानसभा का बजट सत्र बुलाया है.

  • 28 Feb 2023 04:10 PM (IST)

    पाकिस्तान: इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

    पाकिस्तान के तोशखाना मामले में इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, इस्लामाबाद के सेशन कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

  • 28 Feb 2023 04:00 PM (IST)

    लखनऊ: गोमदी नदी में बोरे में रस्सी से बंधे 2 शव मिले

    लखनऊ के दुबग्गा में बोरे में 2 शव मिले हैं. गोमती नदी में बोरे में रस्सी से बंधे हुए 2 शव मिले हैं. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी.

  • 28 Feb 2023 03:39 PM (IST)

    2017 से हर साल बजट लगातार कम होते जा रहा है: अखिलेश यादव

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि कई विभाग हैं जिसमें बजट में 25% भी खर्च नहीं किया गया है, अगर खर्च नहीं करेंगे तो 5 ट्रिलियन इकॉनोमी कैसे बनेगी? अगर आप इनके बजट को देखेंगे तो 2017 से हर साल लगातार बजट कम होते जा रहा है. अब स्थिति ये है कि कई विभागों में सिर्फ 25% खर्च किया है. इसका मतलब ये है कि राजस्व के प्राप्ति स्थल पर हेराफेरी कर रहे हैं या फिर बजट को बड़ा दिखाने के लिए हेराफेरी कर रहे हैं. जब आप ऐसे हेराफेरी करेंगे तभी आपको लॉयड जैसी कंपनी हायर करनी पड़ेगी. इनके आर्थिक सलाहाकार कौन हैं जो इन्हें ऐसी सलाह दे रहे हैं.

  • 28 Feb 2023 03:21 PM (IST)

    BJP का AAP पर हमला- कहीं भी शिक्षा मंत्री ही आबकारी मंत्री नहीं होता

    बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब की दुकानों में कमीशन बढ़ा और राजस्व घटा. शराब की दुकान आवासीय क्षेत्रों और स्कूलों के पास भी खोल दी गईं. एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री कर दी गई. कहीं भी शिक्षा मंत्री ही आबकारी मंत्री नहीं होता. यहां सिर्फ पैसा कमाने का विषय नहीं बल्कि दिल्ली के युवाओं के भविष्य और पीढ़ी को बर्बाद करने का षड्यंत्र था. पैसे कमाने के लिए युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का एक बहुत बड़ा खेल था. इस मुद्दे पर हम दिल्ली की जनता को जागरूक करने का प्रयास करेंगे.

  • 28 Feb 2023 03:01 PM (IST)

    तेलंगाना कोर कमिटी की बैठक खत्म

    तेलंगाना बीजेपी कोर कमिटी की बैठक खत्म हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक खत्म होने के बाद वहां से निकल गए हैं.

  • 28 Feb 2023 02:40 PM (IST)

    एक मामले में इमरान की जमानत मंजूर

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर चल रहे मामलों में से एक में अग्रिम जमानत याचिका मंजूर हो गई है. उनक पर चार मामले चल रहे हैं और अगर किसी एक में भी उनकी जमानत याचिका खारिज होती है तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा.

  • 28 Feb 2023 02:35 PM (IST)

    चीन के विदेश मंत्री आएंगे दिल्ली, सीमा विवाद के बाद पहला दौरा

    चीन के विदेश मंत्री क्विन गैंग मार्च में जी-20 से इतर एक सम्मेलन में हिस्सा लेने आएंगे. बीजिंग ने इस बात की पुष्टि की है. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जी-20 को वैश्विक चुनौती को लेकर फोकस करना चाहिए. चीन सभी पार्टियों के साथ इस दिशा में काम करने को तैयार है.

  • 28 Feb 2023 02:30 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा दिल्ली पहुंचे, शाह-नड्डा से कर सकते हैं मुलाकात

    मध्यप्रदेश में मंत्री नरोत्तम मिश्रा और अरविंद भदौरिया दिल्ली पहुंचे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से आज दोनो नेताओ से मुलाकात हो सकती है. एमपी में आज बजट सत्र शुरू होते ही इन दोनो मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है. शनिवार को एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री बीएल संतोष से मिले थे.

  • 28 Feb 2023 02:27 PM (IST)

    जी-20 के लिए रखे गमले चुराने लगे शख्स

    हरियाणा के गुरुग्राम से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो शख्स जी-20 के लिए रखे गए गमलों को चुराते दिख रहे हैं. गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के ज्वाइंट सीईओ एसके चहल ने कहा कि इस बारे में संज्ञान लिया गया है और इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

  • 28 Feb 2023 01:50 PM (IST)

    सांसद नवनीत राणा की जाति प्रमाणपत्र मामले में सुनवाई टली

    महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा की जाति प्रमाणपत्र मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 28 मार्च तक के लिए टल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह राज्य सरकार का पक्ष सुनना चाहता है. सुप्रीम कोर्ट ने 2021 में नवनीत को राहत देते हुए बॉम्बे HC के आदेश पर रोक लगा दी थी. हाई कोर्ट ने नवनीत राणा के जाति प्रमाणपत्र को खारिज किया गया था.

  • 28 Feb 2023 01:47 PM (IST)

    असम के CM ने सभी मुख्यमंत्रियों को दिया न्योता

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों को 14 अप्रैल को गुवाहाटी आने न्योता दिया है. हिमंत ने देश भर के राज्यपालों और उप राज्यपालों को भी गुवाहाटी आने के लिए निमंत्रण दिया है. 14 अप्रैल को गुवाहाटी में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे. 14 अप्रैल को असम की 11,000 नर्तकियों द्वारा बिहू प्रदर्शन के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा.

  • 28 Feb 2023 01:33 PM (IST)

    रूस का सेंट पीटर्सबर्ग एयरपोर्ट किया गया बंद

    रूस के सेंट पीटर्सबर्ग एयरपोर्ट पर संदिग्ध वस्तु दिखने के बाद उसे फिलहाल बंद कर दिया गया है. एयरबेस से रूसी लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी है.

  • 28 Feb 2023 01:16 PM (IST)

    सदाकत के साथ तस्वीर पर बोले अखिलेश, सीएम के साथ भी मेरी फोटो

    प्रयागराज में गोली चलाने के आरोपी सदाकत खान के साथ अपनी तस्वीर वायरल होने पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि सोशल मीडिया का जमाना है कि किसी के साथ भी तस्वीर वायरल हो सकती है. उन्होंने कहा कि सीएम के साथ भी मेरी फोटो है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.

  • 28 Feb 2023 01:02 PM (IST)

    अवंतीपोरा में आतंकियों संग मुठभेड़ जारी, दूसरा दहशदगर्द बाथरूम में छिपा

    जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ अभी भी जारी है. अभी भी रुक-रुककर गोलियों की आवाज आ रही है. सूत्रों का कहना है कि दूसरा आतंकी बाथरूम में छिपा हुआ है. अब तक एक आतंकी ढेर हो चुका है.

  • 28 Feb 2023 12:53 PM (IST)

    'रामचरित' से कुछ कचड़ों को निकाल देना चाहिए- बिहार के शिक्षा मंत्री

    बिहार में रामचरित मानस को लेकर विवाद खत्म नहीं हो रहा है. बिहार विधानसभा में राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने फिर कहा कि रामचरित मानस से कुछ कचड़ों को निकाल देना चाहिए. अभी तो कुछ ही दोहों पर सवाल खड़ा किया है, अभी दर्जनों दोहे हैं, जिन पर सवाल खड़ा करूंगा.

  • 28 Feb 2023 12:38 PM (IST)

    दिल्ली में विदेशी महिला से गैंगरेप

    दिल्ली में एक विदेशी महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप हैं कि म्यांमार की रहने वाली एक महिला के साथ 4 लोगों ने दुष्कर्म किया. एक ऑटो ड्राइवर ने महिला को बेहोश कर किडनैप किया और बाद में सभी ने दुष्कर्म किया. महिला भारत में शरणार्थी के तौर पर रह रही है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

  • 28 Feb 2023 12:35 PM (IST)

    REET एग्जाम के दौरान इंटरनेट शटडाउन को लेकर याचिका दाखिल

    राजस्थान मे REET एक्जाम के दौरान इंटरनेट शटडाउन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. याचिका में मांग की गई है कि अनुराधा भसीन मामले में फैसले को राज्य सरकार फॉलो करे. अनुराधा भषीन मामले मे सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि शटडाउन के लिए कोई तार्किक आधार होना चाहिए. राजस्थान मे 25- से 27 फरवरी तक राजस्थान के कई जिलों मे इंटरनेट शटडाउन किया गया था. इसकी वजह से अदालतों का काम प्रभावित हुआ साथ ही इमरजेंसी काम भी प्रभावित हुए थे.

  • 28 Feb 2023 12:24 PM (IST)

    शराब घोटाले पर कांग्रेस का आम आदमी पार्टी पर निशाना

    आबकारी घोटाले में कथित रूप से भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल जाने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें सिसोदिया पर बच्चों के हाथों में शराब देने का आरोप लगाया गया है.