आ गया मस्ती का मौसम… 20 अक्टूबर से होगा TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आगाज

आ गया मस्ती का मौसम… 20 अक्टूबर से होगा TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आगाज

20 अक्टूबर से TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आगाज होने जा रहा है. दिल्ली के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में सजने वाले मंच पर भारतीय संस्कृति की अलग छाप दिखेगी. साथ ही खाने-पीने के साथ शॉपिंग का जोरदार माहौल रहेगा. यहां एंट्री फ्री है और 20 अक्टूबर, 10 बजे से धमाल शुरू हो जाएगा.

टीवी9 नेटवर्क की ओर से दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 20 से 24 अक्टूबर के बीच फेस्टिवल ऑफ इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यहां एंट्री फ्री है और ये धमाकेदार प्रोग्राम 20 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा. टीवी9 नेटवर्क की ओर से दिवाली से पहले होने वाले इस फेस्टिव प्रोग्राम में देश ही नहीं विदेश के भी सामान की खरीदारी की जा सकेगी. साथ ही यहां आप लजीज व्यंजन का भी स्वाद चख सकेंगे.

चार दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में 100 से अधिक फूड स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के साथ ही दुनिया के कई लोकप्रिय व्यंजन शामिल होंगे. इसके अलावा घरेलू उपकरण, फैशनेबल कपड़े, लेटेस्ट गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान, ऑटोमोबाइल, फर्नीचर के सामान के साथ ही दोपहिया वाहन भी उचित कीमत पर खरीदे जा सकेंगे. यहां इटली, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, थाईलैंड और अन्य देशों की प्रदर्शनी भी लगेगी.

टीवी9 नेटवर्क की ओर से फेस्टिवल को यादगार बनाने के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों और खास सामान की खरीददारी के साथ-साथ आप लाइव संगीत का आनंद भी उठा सकते हैं. फेस्टिवल के दौरान कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसमें राज्य अपनी कला की प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति के साथ-साथ लाइफस्टाइल का आनंद भी उठाया जा सकेगा.

टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया से जुड़ी अहम जानकारी

  • 20 से 24 अक्टूबर तक चलेगा कार्यक्रम
  • 20 अक्टूबर सुबह 10 बजे से होगी शुरुआत
  • स्थान- मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, इंडिया गेट के पास, नई दिल्ली
  • निःशुल्क प्रवेश

फेस्टिवल से जुड़ी खास बातें

  • नाम- टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया
  • 200 से अधिक लाइफस्टाइल और शॉपिंग स्टॉल
  • इटली, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, थाईलैंड और अन्य देशों की प्रदर्शनी
  • अलग-अलग व्यंजन के लिए अलग-अलग फूड स्टॉल
  • म्यूजिक और इंटरटेनमेंट
  • 20 से अधिक लाइव परफॉर्मेंस
  • सबसे ऊंची मूर्ति के साथ दुर्गा पूजा लाइव दर्शन