आज की ताजा खबर: यहूदी समूहों ने गाजा में युद्धविराम के लिए यूएस कैपिटल पर विरोध प्रदर्शन
इंद्रसेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का गर्वनर नियुक्त किया गया. झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया. अमेरिका के वीटो के बाद इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर UNSC प्रस्ताव लाने में विफल रहा. प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केन्द्र शुरू करेंगे. अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
अंतर्राष्ट्रीय कानून में नरसंहार करने का कोई अधिकार नहीं
संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय कानून में नरसंहार करने का कोई अधिकार नहीं है. इजराइल हर दिन गाजा में नरसंहार कर रहा है. अब 10 दिनों से अधिक समय से आपने इसे पूरे परिवारों, बम आश्रयों, स्कूलों को मारते हुए देखा है. आप सभी कहेंगे कि नागरिक जीवन की रक्षा की जानी चाहिए और फिर भी आप में से कुछ, अब तक, हमले को रोकने, तत्काल युद्धविराम का आह्वान करने में असमर्थ हैं. इस परिषद ने दो दिन पहले युद्धविराम का आह्वान किया और उसके अनुसार कार्य किया, इससे सैकड़ों लोगों की जान बच सकती थी. हो सकता है कि कुछ लोगों के लिए, सैकड़ों फिलिस्तीनी लोगों की जान बचाना इतना महत्वपूर्ण उद्देश्य नहीं है. लेकिन क्या आप आश्वस्त हैं कि फिलिस्तीनी जीवन ही एकमात्र उद्देश्य है यदि आप कार्रवाई करते तो आप बच जाते? हमने महीनों पहले इन काउंसिल से कहा था, जीवन, सभी जिंदगियों को बचाने के लिए कार्य करें. आपने तब हमारी बात नहीं सुनी. अब वही गलती न करें. यह उस तरह का युद्ध है जहां आप जानते हैं यह कैसे शुरू होता है और इसका अंत कैसे होगा इसका अभी तक कोई पता नहीं है. इसे रोका जा सकता है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए. अब और देरी एक जोखिम है जिसे किसी को नहीं उठाना चाहिए.
#WATCH | Palestinian Ambassador to the United Nations, Riyad Mansour says “There is no right to commit massacres in international law. Israel is perpetrating massacres in Gaza every single day. For over ten days now, you have witnessed it killing entire families, bomb shelters, pic.twitter.com/w0VyrzBSOi
— ANI (@ANI) October 18, 2023
-
यहूदी समूहों ने गाजा में युद्धविराम के लिए यूएस कैपिटल पर किया विरोध प्रदर्शन
वाशिंगटन, डीसी: यहूदी समूहों ने गाजा में युद्धविराम का आह्वान करने के लिए यूएस कैपिटल पर विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | Washington, DC: Jewish groups hold a protest at the US Capitol to call for a ceasefire in Gaza.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/ITKSL4et5E
— ANI (@ANI) October 18, 2023
-
सूरत में नवरात्रि आरती में शामिल हुईं केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश
सूरत, गुजरात: केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश सूरत जिमखाना में नवरात्रि आरती में शामिल हुईं.
#WATCH | Surat, Gujarat: Union Minister Darshana Jardosh attends Navratri aarti at Surat Gymkhana. pic.twitter.com/vB81RKVpnb
— ANI (@ANI) October 18, 2023
-
गाजा, वेस्ट बैंक को 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने गाजा, वेस्ट बैंक के लिए मानवीय सहायता में 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की घोषणा की.
US President Biden announces USD 100 million in humanitarian aid for Gaza, West Bank
Read @ANI Story | https://t.co/Aj06JB5E2S#USPresident #JoeBiden #HumanitarianAid #Gaza pic.twitter.com/JEZD6sv97D
— ANI Digital (@ani_digital) October 18, 2023
-
मुख्यमंत्री बघेल ने अडानी पर राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन
छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि 'खदान, हवाई अड्डे, रेलवे, सब कुछ अडानी के पास जा रहा है. ऐसा क्या है कि ये सब चीजें अडानी के हाथों में दी जा रही हैं? राहुल गांधी सही कह रहे हैं. आज अगर बिजली का बिल बढ़ा है तो अडानी द्वारा महंगा कोयला खरीदने के कारण बढ़ा है.
#WATCH | Chhattisgarh: On the statement of Congress leader Rahul Gandhi, Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel says, "'Mines, airports, railways, everything is going to Adani... What is it that all these things are being given into the hands of Adani?... Rahul Gandhi is pic.twitter.com/o8IjCvIrSZ
— ANI (@ANI) October 18, 2023
-
तेलंगाना में राहुल गांधी का प्रचार
राहुल गांधी तेलंगाना में सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज के कर्मचारियों से मिलेंगे और फिर पेद्दापल्ली तथा करीमनगर में जनसभाओं में भाग लेंगे.
-
अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र में जनसभाओं को करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए आदिवासी बहुल बस्तर क्षेत्र के जगदलपुर और कोंडागांव में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे. इस क्षेत्र में राज्य की 20 विधानसभा सीटें आती हैं, जिन पर सात नवंबर को मतदान होगा. वहीं अन्य बची 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है. छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीट हैं.
-
प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केन्द्र करेंगे शुरू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम लगभग 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केन्द्रों का शुभारंभ करेंगे. ये केन्द्र महाराष्ट्र के 34 ग्रामीण जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं.
इंद्रसेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का गर्वनर नियुक्त किया गया. झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया. अमेरिका के वीटो के बाद इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर UNSC प्रस्ताव लाने में विफल रहा. प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केन्द्र शुरू करेंगे. अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. तेलंगाना चुनाव को लेकर तेलंगाना बीजेपी कोर ग्रुप कि बैठक आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर होगी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज आएंगे शाहजहांपुर. न्यूज़क्लिक के संस्थापक और एचआर प्रमुख की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Oct 19,2023 12:00 AM