झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए ओडिशा के राज्यपाल

झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए ओडिशा के राज्यपाल

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को ओडिशा का नया राज्यपाल बनाया गया है. इसके साथ ही इंद्रसेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का नया राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बुधवार को ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया है. वह दास गणेशी लाल की जगह लेंगे. इसके साथ ही इंद्र सेना रेड्डी नल्लू की त्रिपुरा को नया राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. बता दें कि रघुवर दास झारखंड के मुख्यमंत्री और बीजेपी के आला नेता हैं. उन्हें ओडिशा का राज्यपाल बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति को ये नियुक्तियां कर के काफी खुशी हो रही है. बयान में कहा गया है कि ये नियुक्तियां जिस तारीख से संबंधित कार्यालयों का कार्यभार संभालेंगे, तब से प्रभारी होगी.

बता दें कि रघुवर दास फिलहाल बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. वह साल 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं और झारखंड के काफी प्रभावशाली नेता के रूप में जाने जाते हैं. उसी तरह से इंद्र सेना रेड्डी नल्लू तेलंगाना से हैं और बीजेपी के आला नेता हैं.

झारखंड के पहले गैर आदिवासी सीएम थे रघुवर

उल्लेखनीय है कि रघुवर दास झारखंड का पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री माना जाता रहा है और झारखंड में बीजेपी के विस्तार में उनकी अहम भूमिका रही है.

रघुवर दास लंबे समय से बीजेपी से जुड़े रहे हैं. साल 1977 में वह पार्टी के सदस्य बने. साल 1980 में बीजेपी की स्थापना के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री सक्रिय राजनीति में आ गए. उन्होंने साल 1995 में पहली बार जमशेदपुर पूर्व से विधानसभा का लड़कर विधायक बने थे.

तब से लगातार पांचवीं बार जमशेदपुर पूर्व से ही विधानसभा चुनाव लड़कर विधायक बनते रहे हैं. बीजेपी के प्रसिद्ध विचारक गोविंदाचार्य ने तत्कालीन बिहार के जमशेदपुर पूर्व से साल 1995 में उन्हें टिकट दिया था.

झारखंड में कई विभागों का संभाली है जिम्मेदारी

उसके बाद लगातार रघुवर दास लगातार राजनीति में अहम भूमिका निभाते रहे. नवंबर, 2000 से मार्च, 2003 तक वह झारखंड श्रम मंत्री रहे, फिर 2003 से जुलाई, 2004 तक भवन निर्माण और मार्च 2005 से सितंबर, 2006 तक झारखंड के वित्त, वाणिज्य और नगर विकास मंत्री का पद संभाला.

रघुवर दास 2009 से मई, 2010 तक झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ बनी बीजेपी की सरकार के दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ वित्त, वाणिज्य, कर, ऊर्जा, नगर विकास, आवास और संसदीय कार्य मंत्री का भी कार्य संभाला था. फिलहाल वह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर हैं.

ये भी पढ़ें क्या सलंबूर सीट इस बार जीत पाएगी BJP?