Deepak Boxer: मेक्सिको से गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली लाया गया, FBI की मदद से किया था अरेस्ट
दीपक बॉक्सर फर्ज़ी पासपोर्ट बना कर विदेश भाग गया था. फिलहास एफबीआई की मदद से दिल्ली पुलिस उसको गिरफ्तार करके भारत ले आई है. इस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को लेकर पुलिस की स्पेशल सेल दिल्ली पहुंच चुकी है. बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को पुलिस टीम ले कर निकल गई है. दरअसल एफबीआई की मदद से दीपक को मैक्सिको में पकड़ा गया था. ये एक बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि हत्या, फिरौती और वसूली जैसे कई मामलों में पुलिस को इस गैंगस्टर की तलाश थी.
जानकारी के मुताबिक दीपक बॉक्सर फर्ज़ी पासपोर्ट बना कर विदेश भाग गया था. फिलहास एफबीआई की मदद से दिल्ली पुलिस उसको गिरफ्तार करके भारत ले आई है. इस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. बॉक्सर को दिल्ली लाने के दौरान स्पेशल सेल के बड़े अधिकारी मौजूद रहे. वहीं स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल के नेतृत्व में टीम दिल्ली एयरपोर्ट से ले कर निकली.
#WATCH | Detained gangster Deepak Boxer has been brought to Delhi airport from Mexico. Special CP, Special Cell HGS Dhaliwal was also present at the airport.
He was absconding in many cases including the murder of a builder in Delhi’s Civil Lines. pic.twitter.com/z5dF3TeiXx
— ANI (@ANI) April 5, 2023
ये भी पढ़ें: Deepak Boxer: दिल्ली पुलिस-FBI जॉइंट एक्शन, मेक्सिको से दिल्ली लाया जा रहा लॉरेंस बिश्नोई राइटहैंड दीपक बॉक्सर
दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी अपराधी को मेक्सिको जैसी जगह से लाया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कई महीनों से गैंगस्टर दीपक बॉक्सर का पीछा कर रही थी. दिल्ली-एनसीआर में इससे बड़ा गैंगस्टर कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें: India China Tension: चीन ने फिर किया बड़ा दुस्साहस, भारत के दो पत्रकारों को देश में आने से रोका; वीजा किया फ्रीज
दीपक बॉक्सर पर 10 से ज्यादा मुकदमे
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर दीपक बॉक्सर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सबसे खूंखार शूटर है. इसके खिलाफ देश के कई थानों में 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. दिल्ली के अलीपुर, पश्चिमी विहार पूर्व, विकासपुरी, अमन विहार, कंझावला, नरेला औद्योगिक क्षेत्र और जीटीबी एन्क्लेव थानों में दीपक बॉक्सर के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. इसमें जबरन पैसा वसूली, अपहरण, आर्म्स एक्ट, मकोका, ब्लैकमेलिंग और हत्या तक के गंभीर मामले दर्ज हैं.