मुकेश अंबानी की पत्नी हैं इस 700 करोड़ के टूर्नामेंट की मालकिन, विराट-धोनी भी हैं साथ

मुकेश अंबानी की पत्नी हैं इस 700 करोड़ के टूर्नामेंट की मालकिन, विराट-धोनी भी हैं साथ

भारत में क्रिकेट और फुटबॉल के करोड़ों फैंस हैं. जिसके चलते अब भारत में भी IPL की तरह ही ISL यानी भारत का फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग लाया जा रहा है. इस टूर्नामेंट की मालकिन देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी हैं.

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी IPL में क्रिकेट टीम खरीदने के बाद अब फुटबॉल की तरफ रुख अपना रही हैं. भारत में क्रिकेट और फुटबॉल के करोड़ों फैंस हैं. यही कारण है कि अब भारत में भी IPL की तरह ही ISL यानी भारत का फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग लाया जा रहा है. इस टूर्नामेंट के पीछे कोई और नहीं बल्कि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का ही हाथ है. नीता अंबानी भारत के फुटबॉल टूर्नामेंट की मालकिन हैं. आइए आपको बताते हैं इस टूर्नामेंट में उनका साथ कौन दे रहा है और कितने का है ये पूरा टूर्नामेंट।

ये भी पढ़ें: रॉकेट बना सोलर एनर्जी कंपनी का स्टॉक, 6 महीने में दिया बंपर रिटर्न

फुटबॉल टूर्नामेंट के पीछे नीता अंबानी

बहुत ही कम लोगों को पता है कि भारत के 700 करोड़ के फुटबॉल टूर्नामेंट के पीछे नीता अंबानी ही है. भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए नीता अंबानी का साथ इंडियन क्रिकेट टीम के पूरब कैप्टन महेंद्र सींग धोनी, विराट कोहली, अभिषेक बच्चन और रणबीर कपूर दे रहे हैं. नीता अंबानी इंडियन सुपर लीग की प्रमुख समर्थक भी हैं.

नीता अंबानी के पास टूर्नामेंट के 65% अधिकार

नीता अंबानी फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की चेयरपर्सन हैं. फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड रिलायंस इंडस्ट्रीज के ओनरशिप वाली कंपनी है. फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड स्टार नेटवर्क के साथ मिलकर भारत में इंडियन सुपर लीग कराती है. इंडियन सुपर लीग के राइट्स स्टार नेटवर्क से ज्यादा नीता अंबानी के पास हैं. नीता अंबानी के पास ISL के 65 फीसदी राइट्स हैं, जबकि स्टार नेटवर्क की 35 फीसदी की ही भागीदारी है.

भारत में फुटबॉल को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फाउंडेशन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ 700 करोड़ रुपये का समझौता किया. वहीं, मौजूदा समय में ISL के दर्शकों की संख्या 150 मिलियन से ज्यादा है.

ISL में इनकी हैं टीमें

क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स का फुटबॉल प्रेम छुपा नहीं है. क्रिकेट से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को कई बार फुटबॉल खेलते देखा गया है. बॉलीवुड से अभिषेक बच्चन और रणबीर कपूर भी फुटबॉल को काफी पसंद करते हैं. इंडियन सुपर लीग में कई खिलाड़ियों और बॉलीवुड स्टार्स ने टीमें खरीद रखी हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर चेन्नई टीम को खरीदा है. मुंबई सिटी को रणबीर कपूर, नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड को जॉन अब्राहम, गोवा को विराट कोहली और जमशेदपुर को टाटा ग्रुप ने खरीदा रखा है.