3 In 1 Insurance: इरडा लेकर आ रही है ऐसा प्लान, जहां लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस के साथ मिलेगा कमाई का मौका
IRDA के 3 इन 1 प्लान के मुताबिक इंश्योरेंस कंपनियां सिंगल पॉलिसी में ही आपको तीनों का फायदा देंगी. जल्द इंश्योरेंस कंपनियां बाजार में कॉम्बो पॉलिसी लॉन्च कर सकती हैं.
अगर आप अलग-अलग पॉलिसी ले कर थक चुके हैं तो ये खबर आपके काम की है. अब आपको हेल्थ, लाइफ और इन्वेस्टमेंट के लिए अलग-अलग प्लांस लेने की जरुरत नहीं है. IRDA ने आपकी इस समस्या का हल ढूंढ निकाला है. IRDA के प्लान मुताबिक जल्द ही आप लाइफ, हेल्थ इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट के लिए यूलिप लेने के लिए एक ही प्लान में सारी फैसिलिटी ले सकते हैं.
IRDA के 3 इन 1 प्लान के मुताबिक इंश्योरेंस कंपनियां सिंगल पॉलिसी में ही आपको तीनों का फायदा देंगी. बता दें, इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDA से इंश्योरेंस कंपनियों को कॉम्बो पॉलिसी लाने के लिए मंजूरी मिल गई है. ऐसे में बाजार में जल्द ही इंश्योरेंस कंपनियां कॉम्बो पॉलिसी को लॉन्च कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: LIC ने लॉन्च की नई ‘धन वृद्धि’ पॉलिसी, गारंटीड रिटर्न का भी फायदा
कम हो सकता है प्रीमियम
इंश्योरेंस विशेषज्ञ का कहना है कि कॉम्बो पॉलिसी लाने से लोगों का प्रीमियम का बोझ कम होगा. कॉम्बो पॉलिसी में बीमा के प्रीमियम पर खर्चा कम आने की संभावना है. वहीं, इसको मैनेज करने की लागत भी कम हो सकती है. इससे प्रीमियम में भी कमी आ सकती है. इससे उन लोगों को होने की संभावना है जो अलग-अलग पॉलिसी पर खर्चा अलग-अलग करते हैं. अब उनके एक ही खर्चे में उन्हें 3 फायदे मिलेंगे.
क्या है नियम?
इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDA के सर्कुलर के मुताबिक, यूलिप के लिए अलग-अलग फंड आइडेंटिटी नंबर(SFIN) विथड्रावल प्रोसेस को खत्म करने का भी फैसला लिया गया है. कॉम्बो पॉलिसी आने के बाद बीमा कंपनियों को इससे जुड़े सभी नियमों का पालन भी करना होगा.