Bear का कोहराम: बाजार धड़ाम, निवेशकों के डूबे 7 लाख करोड़ रुपये
Stock Market Crash: बुधवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 900 अंकों से ज्यादा गिरावट रही तो वहीं बीते चार सेशन में सेंसेक्स करीब 1500 अंक टूट चुका है
भारतीय शेयर बाजार में बियर गैंग का तांडव जारी है. बुधवार के दिन बाजार में भारी गिरावट रही. बाजार में गिरावट के चलते सेंसेक्स में 928 अंकों की भारी गिरावट देखी गई तो वहीं निफ्टी भी 272 अंक गिरकर बंद हुआ. आज बाजार की गिरावट में बियर गैंग तो हावी रहा ही वहीं कई ऐसे फैक्टर्स रहे जिनकी वजह से बाजार धड़ाम हो गया.
बुधवार को बाजार की गिरावट में निवेशकों के 3.9 लाख करोड़ का नुकसान हुआ. बाजार में गिरावट का रुख बीते चार दिन से बना हुआ है. 4 दिन की गिरावट में बाजार से निवेशकों के करीब 7 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो चुके हैं.
इन फैक्टर्स ने तोड़ा बाजार
- US मार्केट और एशियाई बाजारों में तेज बिकवाली का असर भारतीय बाजार पर भी दिखा.
- US FED और RBI मिनट्स से पहले निवेशक सतर्क हो गए और बियर गैंग भी हावी रहा.
- बाजार के गिरावट का एक बड़ा कारण दिग्गज शेयरों की बिकवाली भी रही है.
- डॉलर इंडेक्स 104 के पार पहुंच गया इसका असर भी भारतीय शेयर बाजार औऱ निवेशकों पर दिखा.
- रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लंबा चलने की आशंका से भी निवेशक सहमे हुए हैं और बिकवाली कर रहे हैं.
1500 अकं टूट चुका है सेंसेक्स
बुधवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 900 अंकों से ज्यादा गिरावट रही तो वहीं बीते चार सेशन में सेंसेक्स करीब 1500 अंक टूट चुका है. आज की गिरावट में मेटल, बैंक, फाइनेंशियल स्टॉक में जमकर बिकवाली देखने को मिली है. बाजार के जानकारों का मानना है कि शेयर बाजार की गिरावट में कई फैक्टर्स काम करते हैं लेकिन जब एक साथ कई सारे निगेटिव फैक्टर सामने आए तो बहुत भारी गिरावट का सामना करना पड़ता है जैसा की आज के कारोबारी सत्र में देखने को मिला है. आज की गिरावट में BSE सेसेंक्स में शामिल 30 में 29 शेयरों में गिरावट रही. इनमें बजाज फाइनेंस, RIL, विप्रो, एचडीएफसी बैंक जैसे शेयर शामिल रहे.