अनुराग ठाकुर ने किया G20 FCBD का शुभारंभ, बोले-दुनिया को एकता के सूत्र में बांधना लक्ष्य

अनुराग ठाकुर ने किया G20 FCBD का शुभारंभ, बोले-दुनिया को एकता के सूत्र में बांधना लक्ष्य

इस साल भारत G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. इसी क्रम में बुधवार को बेंगलुरू में जी20 देशों के वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की बैठक शुरू हुई. बैठक का उद्घाटन केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया.

G20 देशों के वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों (FCBD) की बैठक बुधवार को बेंगलुरू में शुरू हो गई. केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर उद्घाटन भाषण दिया. भारत इस साल G20 की अध्यक्षता कर रहा है. ये एफसीबीडी की दूसरी बैठक है. वहीं जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (FMCBG) की पहली बैठक भी इस साल बेंगलुरू में होनी है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि जी20 ग्लोबल इकोनॉमी पर चर्चा और नीतियों के साझा करने का एक प्रभावी मंच है. Finance Track जी20 के कोर में है. फाइनेंस ट्रैक वैश्विक आर्थिक परिदृश्य और जोखिम के साथ-साथ, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचे, डेवलपमेंट फाइनेंस और ग्लोबल फाइनेंस सेफ्टी, वित्तीय समावेशन और अन्य वित्तीय मुद्दों पर काम करता है. इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास और फाइनेंसिंग, सस्टेनबल फाइनेंस, ग्लोबल हेल्थ फाइनेंस और अंतरराष्ट्रीय कर प्रणाली जैसे विषय भी शामिल हैं.

भारत का लक्ष्य ‘दुनिया को एकता के सूत्र में पिरोना’

भारत ने नवंबर 2022 में इंडोनेशिया के हाथों से G20 की अध्यक्षता हासिल की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के हाथ से बैटन स्वीकार करके इसकी आधिकारिक घोषणा की थी. अनुराग ठाकुर ने जी20 में भारत की अध्यक्षता के लक्ष्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत का फोकस हमारी ‘एक धरा’ को संवारना है, सौहार्द को बढ़ाकर ‘एक परिवार’ के रूप में जोड़ना है और हमारे ‘एक भविष्य’ के लिए आशाएं जगाना है.

भारत ने इस साल G20 Summit 2023 के लिए टैग लाइन ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ यानी ‘सारी दुनिया एक परिवार है’ चुनी है.

24-25 फरवरी को मिलेंगे G20 के वित्त मंत्री

जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (FMCBG) की बैठक बेंगलुरू में ही 24 से 25 फरवरी के बीच होनी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास इस बैठक में शिकरत करेंगे. दोनों ही इस बैठक की संयुक्त तौर पर अध्यक्षता करेंगे.

ये बैठक 3 सत्रों में होगी. बैठक के दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भविष्य में आने वाली चुनैतियों से निपटने के अहम पहलुओं पर चर्चा होगी. बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था, वैश्विक स्वास्थ्य और अंतर्राष्ट्रीय टैक्सेशन से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, क्रिप्टो एसेट्स पर नीतिगत परिप्रेक्ष्य और क्रॉस बॉर्डर में राष्ट्रीय भुगतान प्रणाली की भूमिका जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी.

कर्नाटक के बेंगलुरु में होने वाली इन बैठक के दौरान आने वाले मंत्रियों, राज्यपालों, डिप्टी और अन्य प्रतिनिधियों के लिए कई साइड इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा कर्नाटक में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक यात्रा को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही वित्त मंत्रियों, सेंट्रल बैंक के गवर्नरों और G20 प्रतिनिधिमंडलों के लिए एक रात्रि भोज पर संवाद होगा.