इजरायल-हमास वॉर के बीच भारत में बरसा पैसा, निवेशकों ने कमाए 3.57 लाख करोड़

इजरायल-हमास वॉर के बीच भारत में बरसा पैसा, निवेशकों ने कमाए 3.57 लाख करोड़

सेंसेक्स में भारती एयरटेल, कोटक बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स 2-3 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप पर रहे. जबकि इंडसइंड बैंक, टीसीएस और टाइटन लाल निशान में बंद हुए. मल्टी परपज हाइब्रिड पॉवर शिप्स के निर्माण के लिए एक यूरोपीय कसटमर के साथ डील करने के बाद मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 5 फीसदी अधिक पर बंद हुआ.

जहां इजरायल-हमास के बीच यूद्ध की स्थिति बनी हुई है. वहीं भारत में शेयर बाजार निवेशकों के लिए मंगलमय साबित हुआ है. अमेरिकी ब्याज दरों से संबंधित चिंताएं कम होने से ग्लोबल बाजारों में तेजी का माहौल देखने को मिला. जबकि निवेशकों ने मध्य पूर्व में सैन्य संघर्ष पर भी नजर बनाए रखी. जिसका असर भारत के शेयर बाजार में भी देखने को मिला. बैंकिंग, वित्तीय और आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिली. जिसकी वजह से शेयर बाजार निवेशकों को 3.57 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ. आइये आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिले हैं.

सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल

बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सेंसेक्स 567 अंक या 0.87 फीसदी बढ़कर 66,079 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 177 अंक या 0.91 फीसदी बढ़कर 19,689 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में भारती एयरटेल, कोटक बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स 2-3 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप पर रहे. जबकि इंडसइंड बैंक, टीसीएस और टाइटन लाल निशान में बंद हुए. मल्टी परपज हाइब्रिड पॉवर शिप्स के निर्माण के लिए एक यूरोपीय कसटमर के साथ डील करने के बाद मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 5 फीसदी अधिक पर बंद हुआ.

पीएसयू बैंकों के शेयरों में तेजी

सुजलॉन एनर्जी के शेयर लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी लोअर सर्किट में बंद हुए. प्रेस्टीज एस्टेट्स में 8 फीसदी की उछाल और सोभा में 6 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी चढ़ गया. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक के नेतृत्व में पीएसयू बैंक के शेयरों में 2.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप ने ब्लू-चिप्स से बेहतर प्रदर्शन किया, प्रत्येक में लगभग 1.4 फीसदी की वृद्धि हुई.

निवेशक हुए मालामाल

इस बीच, बीएसई पर सभी लिस्टिड कंपनियों के मार्केट कैप में काफी इजाफा देखने को मिला है. यही निवेशकों की कमाई भी है. आंकड़ों की मानें तो आज बीएसई के मार्केट कैप में 3.57 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया. जिसके बाद बीएसई का मार्केट कैप 319.75 लाख करोड़ रुपये हो गया. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ रह सकता है. अगर फिर से हालात बिगडते हैं तो उन कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है, जिनका कारोबार इजरायल में है.