Johnson Powder: कैंसर मामले में पीड़ितों को 73 हजार करोड़ देगी कंपनी, जानिए क्या है प्लान?

Johnson Powder: कैंसर मामले में पीड़ितों को 73 हजार करोड़ देगी कंपनी, जानिए क्या है प्लान?

Pharmaceutical Company: जॉनसन एंड जॉनसन 'टाल्क कॉज्ड कैंसर' दावों को निपटाने के लिए पीड़ितों को 8.9 अरब डॉलर (7,30,58,76,50,000 रुपए) देने का प्रपोजल दिया है.


Johnson & Johnson Cancer Case : अमेरिकी फार्मास्युटिकल दिग्गज कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने सालों पुराने मुकदमों को हल करने के लिए 8.9 अरब डॉलर (7,30,58,76,50,000 रुपए) के समझौता करने का प्रपोजल दिया है, इसमें दावा किया गया कि कंपनी के टैल्कम पाउडर प्रोडक्ट से जिन लोगों को कैंसर हुआ है. कंपनी उन पीड़ितों को करीब 73 हजार करोड़ रुपए का मुआवजा देगी. जॉनसन एंड जॉनसन को ओवेरियन कैंसर पैदा करने के लिए दोषी ठहराए गए एस्बेस्टस के निशान वाले टैल्कम पाउडर पर हजारों मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है.

न्यू जर्सी स्थित कंपनी ने कहा कि जो प्रपोजल दिया गया है उसे अभी भी अदालत के अप्रूवल की आवश्यकता है. कोर्ट कॉस्मेटिक टैल्क मुकदमेबाजी से पैदा होने वाले सभी दावों को समान रूप से हल करेगा और उचित फैसला लेगा. यदि अदालत द्वारा अप्रूव किया जाता है, तो 8.9 अरब डॉलर का भुगतान संयुक्त राज्य अमेरिका में अब तक के सबसे बड़े प्रोडक्ट दायित्व निपटानों में से एक होगा.

सूत्रों के मुताबिक, फर्म ने कभी भी गलत काम स्वीकार नहीं किया है लेकिन मई 2020 में संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में अपना टैल्क-आधारित बेबी जॉनसन पाउडर बेचना बंद कर दिया है. जिससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है. इसलिए वह इन मुकदमेबाजी के झंझट से बाहर निकलना चाहती है.

ये भी पढ़ें – Adani Group : इतिहास बनाने की तैयारी में गौतम अडानी, विदेशी कर्ज से पिलाएंगे सभी को पानी

नकली हैं सभी दावे

जॉनसन एंड जॉनसन के मुकदमेबाजी के उपाध्यक्ष एरिक हास ने एक बयान में कहा कि कंपनी का मानना है कि ये सभी दावे नकली हैं और इनमें वैज्ञानिक योग्यता की कमी है. जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा कि J&J की सहायक कंपनी LTL Management LLC के माध्यम से 25 वर्षों में हजारों दावेदारों को 8.9 अरब डॉलर का भुगतान किया जाएगा, जिसे दावों को दिवालियापन प्रोटेक्शन के लिए दायर किया गया था. इसमें कहा गया है कि एलटीएल ने “इन शर्तों पर वैश्विक संकल्प का समर्थन करने के लिए 60,000 से अधिक मौजूदा दावेदारों से कमिटमेंट हासिल की है.

आरोपों के जवाब में दिया था ये प्रपोजल

एलटीएल से जुड़ा एक पिछला समझौता एक अपीलीय अदालत द्वारा खारिज कर दिया गया था और अदालत को अब नए एलटीएल दिवालियापन फाइलिंग और निपटान को मंजूरी देनी होगी. J&J ने पहले आरोपों के जवाब में 2 अरब डॉलर के समझौते का प्रस्ताव दिया था कि इसके कॉस्मेटिक टैल्क के कारण स्त्री रोग संबंधी कैंसर होते हैं.

ये भी पढ़ें – Adani Group Loan: कितना बड़ा है कर्ज का दर्द, अंबानी, अडानी से लेकर इन दिग्गजों को भी नहीं मिल रहा मर्ज

कंपनी ने पुरानी स्थिति को बदला

कंपनी ने कहा कि नया प्रस्तावित समझौता “गलत कामों का प्रवेश नहीं है, न ही यह संकेत है कि कंपनी ने अपनी पुरानी स्थिति को बदल दिया है कि इसके टैल्कम पाउडर प्रोडक्ट पूरी तरहा सुरक्षित हैं. जॉनसन एंड जॉनसन का समझौता दावेदारों को समय पर मुआवजा देने की अनुमति देता है, और कंपनी को मानवता के लिए स्वास्थ्य पर गहरा और पॉजिटिव प्रभाव डालने पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम बनाता है.