तीन दिनों में राजीव जैन ने अडानी से कमाए 4,700 करोड़ रुपये से ज्यादा, जानें कैसे
Adani Group Latest News: राजीव जैन की कंपनी ने 2 मार्च को अडानी 4 कंपनियों के 17 करोड़ से ज्यादा शेयर करीब साड़े 15 हजार करोड़ रुपये में खरीदे थे. जिनकी वैल्सू दो दिनों में 20 हजार करोड़ से ज्यादा पहुंच चुकी है.
Adani Stocks Return: राजीव जैन, जी हां ये वो ही शख्स हैं, जिनकी कंपनी ने 2 मार्च को अडानी 4 कंपनियों के 17 करोड़ से ज्यादा शेयर करीब साड़े 15 हजार करोड़ रुपये में खरीदे थे. खास बात तो ये है कि दो कारोबारी दिनों में अडानी की कंपनियों में किया हुआ निवेश 20 हजार करोड़ से ज्यादा पहुंच चुकी है. इसका मतलब है कि अडानी कंपनियों से राजीव जैन को 4,700 करोड़ रुपये ज्यादा का फायदा हो चुका है. सबसे ज्यादा रिटर्न अडानी इंटरप्राइजेज से देखने को मिल चुका है. आइए डेटा और फैक्ट्स से समझाने का प्रयास करते हैं कि आखिर राजीव जैन को अडानी की कंपनियों से कितना फायदा हुआ है.
राजीव जैन दो दिनों में अडानी की कंपनियों से 51 फीसदी तक कमाया रिटर्न
- अडानी इंटरप्राइजेज से 51 फीसदी से ज्यादा कमाई कर चुके हैं राजीव जैन.
- अडानी पोर्ट एंड एसईजेड से 21 फीसदी से ज्यादा कमाई हो चुकी है.
- अडानी ट्रांसमिशन से कंपनी को करीब 17 फीसदी कमाई हो चुकी है.
- अडानी ग्रीन एनर्जी से कंपनी को 17 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
- तीन दिनों में चारों कंपनियों से राजीव जैन को 30.55 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
राजीव जैन को अडानी की किस कंपनी ने कितने रुपये की हुई कमाई
- अडानी इंटरप्राइजेज में 5,460 करोड़ रुपये के निवेश की वैल्यू करीब 8300 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, इसका मतलब है कि कंपनी का इससे 28,02 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हो चुका है.
- अडानी पोर्ट एंड एसईजेड में 5,282 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिसकी वैल्यू दो दिनों में 6,400 करोड़ रुपये ज्यादा पहुंच गई है. इसका मतलब है कि तीन दिनों में कंपनी को 64,04 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है.
- अडानी ट्रांसमिशन में राजीव जैन ने 1898 करोड़ रुपये कर निवेश किया था जिसकी वैल्यू 2200 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गई है. इसका मतलब है कि राजीव जैन की कंपनी को करीब 320 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है.
- अडानी ग्रीन एनर्जी में जीक्यूजी में 2,806 करोड़ रुपये का निवेश किया था जिसकी वैल्यू आज करीब 3300 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है. इसका मतलब है कि कंपनी को तीन दिनों में करीब 475 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है.
- तीन दिनों में राजीव जैन का कुल 15,446 करोड़ रुपये के निवेश की वैल्यू 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. इसका मतलब है कि निवेशकों को 4,719 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रोफिट हो चुका है.
दो मार्च को किस कंपनी में कितना किया था निवेश
- अडानी इंटरप्राइजेज में राजीव जैन ने 5,460 करोड़ रुपये में 38,701,168 शेयर खरीदे थे.
- अडानी पोर्ट एंड एसईजेड में राजीव जैन ने 5,282 करोड़ रुपये में 88,600,000 शेयर खरीदे थे.
- अडानी ट्रांसमिशन में राजीव जैन ने 1,898 करोड़ रुपये में 28,400,000 शेयर खरीदे थे.
- अडानी ग्रीन एनर्जी में राजीव जैन ने 2,806 करोड़ रुपये में 55,600,000 शेयर खरीदे थे.