होली से एक दिन पहले जान लें कितने हो गए सोने के दाम, चांदी की कीमत में इजाफा

होली से एक दिन पहले जान लें कितने हो गए सोने के दाम, चांदी की कीमत में इजाफा

Gold Rate Today : देश की राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 25 रुपये की मजबूती के साथ 55,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,875 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

Gold Rate Today in Hindi : ग्लोबल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिला है. वायदा बाजार की बात करें तो सोने के दाम 56 हजार के करीब पहुंच गए हैं. वहीं चांदी की कीमत 65 हजार के करीब पहुंच गई है. आइए आपको भी बताते हैं कि न्यूयॉर्क से नई दिल्ली तक सोना और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है.

देश की राजधानी सोना और चांदी के दाम

देश की राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 25 रुपये की मजबूती के साथ 55,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,875 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 160 रुपये बढ़कर 65,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 25 रुपये की तेजी के साथ 55,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा थी.

वायदा बाजार में भी तेजी

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना शा​म 5 बजकर 35 मिनट पर सोना 129 रुपये की तेजी के साथ 55,850 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोना 55,982 रुपये पर पहुंच गया था. वैसे आज सोना 55,878 रुपये पर ओपन हुआ था. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 162 रुपये की तेजी के साथ 64,563 रुपये पर कारोबार कर रही है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 64,934 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वैसे चांदी आज 64,657 रुपये पर ओपन हुई थी.

विदेशी बाजारों में तेजी

न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना वायदा 1,856 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि गोल्ड स्पॉट 1,849.24 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो वायदा कीमत 21.18 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. वहीं दूसरी सिल्वर स्पॉट 21.11 डॉलर प्रति ओंस पर आ गई है.