Share Market: होली से पहले ताबड़तोड़ कमाई, चार दिनों में कमा डाले 8 लाख करोड़ रुपए
शेयर बाजार के प्रमुख सूचकाकों की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दोनों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. आज भी शेयर शेयर बाजार का सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ.
Share Market Rise : होली से पहले शेयर बाजार में निवेशकों पैसा बरस रहा है. मार्च शुरुआती चार कारोबारी दिनों में निवेशकों की छोली में करीब 8 लाख करोड़ रुपये आ चुके हैं. शेयर बाजार के प्रमुख सूचकाकों की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दोनों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. आज भी शेयर शेयर बाजार का सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी में भी 117 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मार्च के महीने में अब तक यानी होली से पहले सप्ताह में निवेशकों को कितना फायदा हो चुका है.
सेंसेक्स मार्च में 2 फीसदी से ज्यादा का उछला
- सोमवार को सेंसेक्स 415.49 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ.
- जिसकी वजह से सेंसेक्स 60,224.46 अंकों पर देखने को मिला.
- मार्च के महीने में अब तक सेंसेक्स 2.14 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
- फरवरी के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 58,962.12 अंकों पर बंद हुआ था.
- तब से अब तक सेंसेक्स में 1,262.34 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है.
निफ्टी में 400 से ज्यादा अंकों की तेजी
- सोमवार को निफ्टी 117.10 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ.
- जिसकी वजह से निफ्टी 17,711.45 अंकों पर देखने को मिला.
- मार्च के महीने में अब तक निफ्टी 2.35 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
- फरवरी के आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी 17,303.95 अंकों पर बंद हुआ था.
- तब से अब तक निफ्टी में 407.5 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है.
निवेशकों ने कमाए करीब 8 लाख करोड़
- बीएसई का मार्केट कैप निवेशकों की कमाई से जुड़ा हुआ होता है.
- आज बीएसई का मार्केट कैप 2,65,54,778.31 करोड़ रुपये पर था.
- शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 2,63,42,218.11 करोड़ रुपये पर था.
- इसका मतलब है कि आज निवेशकों को 2,12,560.2 करोड़ रुपये की कमाई हुई.
- 28 फरवरी को बीएसई का मार्केट कैप 2,57,72,501.40 करोड़ रुपये था.
- ऐसे में मार्च के चार कारोबारी दिनों में निवेशकों ने 7,82,276.91 करोड़ कमाए.
- इस तरह से बीएसई के मार्केट कैप में 4 चार दिनों में 3 फीसदी का इजाफा हुआ.