लोगों को नहीं पसंद आ रहे हैं पंखा-कूलर, एक साल में 75 फीसदी कम हो गया इस कंपनी का प्रॉफिट
सिम्फनी को मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 75 फीसदी कम हो गया है. कंपनी के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का प्रॉफिट सिर्फ 16 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल समान अवधि में 64 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
गर्मी से पहले देश में नए पंखों और कूलर की खरीदारी जमकर देखने को मिलती है. जनवरी से लेकर मार्च वाली तिमाही खासकर मार्च के महीने में इन दोनों की सेल्स में इजाफा देखने को मिलता है. लेकिन इस बार ट्रेंड कुछ और ही देखने को मिल रहा है. लगता है कि पंखा और कूलर लोगों को पसंद से बाहर हो गए हैं. यह बात हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि देश की सबसे बड़ी पंखा कूल बनाने वाली कंपनियों में से एक सिम्फनी के प्रॉफिट में पिछले साल के मुकाबले इस मार्च तिमाही में 75 फीसदी का नुकसान हुआ है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आंकड़ें क्या बयां कर रहे हैं.
75 फीसदी कम हो गया है प्रॉफिट
देश की सबसे बड़ी कूलर, पंखा जैसे प्रोडक्ट तैयार करने वाली कंपनी सिम्फनी को मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 75 फीसदी कम हो गया है. कंपनी के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का प्रॉफिट सिर्फ 16 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल समान अवधि में 64 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. ऑपरेशनल रेवेन्यू में करीब 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. जो कम होकर 308 करोड़ रुपये रह गया है, तो साल 2022 की मार्च तिमाही में 384 करोड़ रुपये देखने को मिला था.
Apple मीटिंग गूंजा भारत का नाम, टिम कुक ने 20 बार ले लिया नाम
पूरे साल में कैसा रहा है कंपनी का प्रदर्शन
अगर बात पूरे साल करें तो कंपनी को नुकसान ही उठाना पड़ा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट कम होकर 116 करोड़ रुपये रह गया है. जबकि 2022 के वित्त वर्ष में 121 करोड़ रुपये का प्रॉफिट देखने को मिला था. इसका मतलब है कि वित्त वर्ष 2023 में प्रॉफिट 4 फीसदी से ज्यादा घट गया है. वहीं दूसरी ओर रेवेन्यू में 14.34 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जो बढ़कर 1,188 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि उससे पहले के वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 1,039 करोड़ रुपये देखने को मिला था. कंपनी ने वैसे आज 2 इक्विटी शेयर पर एक रुपये का फाइनल डिविडेंड ऐने का ऐलान किया है.
शेयर मार्केट हुआ क्रैश, एचडीएफसी ट्विन की वजह से डूबे करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये
कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट
वैसे आज कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार बीएसई पर सिम्फनी कंपनी का शेयर 5.45 फीसदी की गिरावट के साथ 941.05 रुपये पर बंद हुआ. वैसे कंपनी का शेयर 925.15 रुपये के साथ दिन के लोअर लेचल पर पहुंचा. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 995.25 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के शेयर में गिरावट की वजह से मार्केट कैप में 379 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.