मुकेश अंबानी के भरोसे का दूसरा नाम है मनोज मोदी, मालिक से गिफ्ट में मिला 1500 करोड़ में ‘वृंदावन’

मुकेश अंबानी के भरोसे का दूसरा नाम है मनोज मोदी, मालिक से गिफ्ट में मिला 1500 करोड़ में ‘वृंदावन’

मुकेश अंबानी ने मनोज मोदी को जो प्रोपर्टी गिफ्ट की है उसका नाम 'वृंदावन' है. नेपियन सी रोड एरिया में प्रोपर्टी की कीमत 45,100 रुपये से 70,600 रुपये प्रति वर्ग फुट है और मनोज मोदी की नई प्रोपर्टी की कीमत 1,500 करोड़ रुपये है.

एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी ने अपने फेवरेट इंप्लॉई और भरोसेमंद इंप्लॉई को ‘वृंदावन’ गिफ्ट किया है. अरे आप यूपी के वृंदावन की ओर कहां चले गए. यह वृंदावन यहीं मुंबई में है. वास्तव में यह एक बिल्डिंग का नाम है. जिसे मुकेश अंबानी ने अपने राइट हैंड और सबसे भरोसेमंद इंप्लॉई मनोज मोदी को गिफ्ट में दिया है.

इसकी कीमत 1500 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जोकि एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सफलता के पीछे और रिलायंस को अरबों की डील में सफलता हासिल कराने में मनोज मोदी का बड़ा हाथ रहा है. मुकेश अंबानी ने मनोज मोदी को अप्रीशिएट करते हुए 22 मंजिला बिल्डिंग गिफ्ट की है. यह बिल्डिंग मुंबई के नेपियन सी रोड इलाके में है.

3 रुपये की शेयर कंपनी के पीछे क्यों पड़े हैं अडानी—अंबानी, अब 53 और कंपनियों से होगी जंग

कैसी है ये प्रोपर्टी

इस घर को तलाटी एंड पार्टनर्स एलएलपी ने डिजाइन किया है और फर्नीचर इटली से मंगाया गया है. मुकेश अंबानी ने मनोज मोदी को जो प्रोपर्टी गिफ्ट की है उसका नाम ‘वृंदावन’ है. नेपियन सी रोड एरिया में प्रोपर्टी की कीमत 45,100 रुपये से 70,600 रुपये प्रति वर्ग फुट है और मनोज मोदी की नई प्रोपर्टी की कीमत 1,500 करोड़ रुपये है. बिल्डिंग 1.7 लाख वर्ग फुट में फैली हुई है, जिसमें प्रत्येक मंजिल 8000 वर्ग फुट के एरिया को कवर करती है. इस इमारत में 7 मंजिलों तक पार्किंग प्रतिबंधित है.

रिलायंस के इस कर्मचारी की सैलरी है मुकेश अंबानी से ज्यादा, मुंबई इंडियंस को संभालने के लेता है 24 करोड़

अंबानी के भरोसे का दूसरा नाम है मनोज मोदी

मनोज मोदी मौजूदा समय में रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो में डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं. मैजिकब्रिक्स डॉट कॉम के अनुसार, मनोज मोदी के पास हजीरा पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, जामनगर रिफाइनरी, पहला टेलीकॉम बिजनेस, रिलायंस रिटेल और 4जी रोलआउट जैसी रिलायंस के बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. साउथ मुंबई में स्थित, नेपियन सी रोड मालाबार हिल से सटा एक पॉश इलाका है. तीन ओर से समुद्र से घिरा हुआ है.