एक साल में ताबड़तोड़ कमाई कराएगा बिटकॉइन, गोल्ड और सिल्वर से 10 गुना ज्यादा होगी कमाई

एक साल में ताबड़तोड़ कमाई कराएगा बिटकॉइन, गोल्ड और सिल्वर से 10 गुना ज्यादा होगी कमाई

अनुमान के अनुसार अगले एक साल में मौजूदा कीमत पर और 70 फीसदी से 130 तक का रिटर्न दे सकती है. जोकि गोल्ड और सिल्वर पर अगले एक साल में मिलने वाले अनुमानित रिटर्न से 10 गुना ज्यादा है.

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 110 दिनों में करीब 70 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है. अनुमान के अनुसार अगले एक साल में मौजूदा कीमत पर और 70 फीसदी से 130 तक का रिटर्न दे सकती है. जोकि गोल्ड और सिल्वर पर अगले एक साल में मिलने वाले अनुमानित रिटर्न से 10 गुना ज्यादा है. मौजूदा समय में बिटकॉइन 27 हजार डॉलर से ज्यादा पर कारोबार कर रहा है. कुछ दिन पहले बिटकॉइन के दाम 30 हजार डॉलर से ज्यादा हो गए थे. ऐसे में अनुमान है कि बिटकॉइन का दौर दोबारा से शुरू होने के आसार है. आपको बता दें कि गोल्ड मार्केट 60 हजार रुपये प्रति दस ग्राम और सिल्वर 75 हजार प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

इसलिए आ सकती है तेजी

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार लगातार महंगाई के बीच फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में लगातार इजाफे की वजह से बिटकॉइन में लगातार गिरावट देखने को मिली. वहीं उम्मीद की जा रही थी ये तेजी जल्द थम जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और बिटकॉइन के दाम में तेजी नहीं आ सकी. लेकिन क्रिप्टो मार्केट के लिए थोड़ी उम्मीदें जगने लगी हैं. महंगाई के आंकड़ें थोड़ कमजोर होने शुरू हुए हैं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी को पॉज कर सकता है. जिसकी वजह से बिटकॉइन के दाम में तेजी देखने को मिल सकती है.

गौतम अडानी के इस धांसू प्लान से रॉकेट बनेंगे कंपनियों के शेयर, होगी ताबड़तोड़ कमाई

50 से 65 हजार डॉलर पर पहुंच सकते हैं दाम

बिटकॉइन के दाम में अगले एक साल में 50 हजार डॉलर पर पहुंच सकते हैं. जो कि मौजूदा लेवल 80 फीसदी से ज्यादा होंगे. मैट्रिक्सपोर्ट के रिसर्च चीफ मार्कस थिएलेन ने एक नोट में कहा कि बिटकॉइन अप्रैल 2024 तक मौजूदा कीमत से दोगुने से ज्यादा यानी लगभग 65,623 डॉलर तक पहुंच जाएगा. अगर इसे फीसदी में देखा जाए तो अगले एक साल में बिटकॉन के दाम में 130 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल सकती है. इसका मतलब है कि अगला एक साल क्रिप्टोकरेंसी का र​हने वाला है.

10 दिन में 7 डॉलर से ज्यादा कम हुए दाम, क्या आपके शहर में सस्ता हुआ तेल

नया रिकॉर्ड बना सकता है बिटकॉइन

बिटकॉइन नवंबर 2021 में लगभग 69,000 डॉलर के अपने लाइफटाइम हाई से लगभग 41,000 डॉलर नीचे है. क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पिछले साल बुरी तरह से क्रैश हो गया था, क्योंकि केंद्रीय बैंकों की ओर से लगातार ब्याज दरों में इजाफा देखने को मिल रहास था. CCData के जोसेफ ने कहा कि बिटकॉइन एक बार फिर भविष्य में एक नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच सकता है. पिछले सप्ताह 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के बाद आज बिटकॉइन के दाम में मामूली तेजी देखने को मिल रही है और दाम 27,700 डॉलर पर कारोबार कर रहा है.