NCB और नौसेना का बड़ा एक्शन- केरल तट से 12,000 करोड़ रुपए का मेथामफेटामाइन जब्त

NCB और नौसेना का बड़ा एक्शन- केरल तट से 12,000 करोड़ रुपए का मेथामफेटामाइन जब्त

नौसेना और एनसीबी ने आपरेशन समुद्रगुप्त चलाकर करीब 12000 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 2500 किलोग्राम मादक पदार्थ मेथामफेटामाइन को जब्त किया है.

नई दिल्ली: नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुंयक्त अभियान चलाकर 12,000 करोड़ रुपए मूल्य की लगभग 2,500 किलोग्राम मेथामफेटामाइन को केरल तट पर खड़े एक जहाज से जब्त किया गया है, एंटी-ड्रग एजेंसी ने आज यानी शानिवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये देश में मेथमफेटामाइन की सबसे बड़ी जब्ती थी और इसके मामले में एक संदिग्ध पाकिस्तानी को हिरासत में लिया गया है.मीडिया से बातचीत करते हुए NCB के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय नियंत्रण ब्यूरो (NCB) 2022 में शुरू किए गए ‘ऑपरेशन समुद्रगुप्त’ के हिस्से के रूप में छापा मारा गया था.

ऑपरेशन ने अफगानिस्तान से उत्पन्न होने वाली दवाओं की समुद्री तस्करी को लक्षित किया है.एनसीबी के उप महानिदेशक (ऑप्स) संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में ये ऑपरेशन चलाया गया था. जिसका उद्देश्य नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल जहाजों को रोकना था. साथ ही खुफिया जानकारी को भी इकट्ठा करना था.

डेढ़ साल में ये तीसरी सबसे बड़ी जब्ती है

टीम ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), गुजरात के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) और भारतीय नौसेना और एनटीआरओ के खुफिया विंग सहित खुफिया एजेंसियों जैसे विभिन्न दवा कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग किया है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनसीबी ने पिछले डेढ़ साल में दक्षिणी मार्ग से मादक पदार्थों की तस्करी की यह तीसरी बड़ी जब्ती है.

6 ईरानी तस्कर हुए थे अरेस्ट

आपको बता दें कि ‘ऑपरेशन समुद्रगुप्त’ की पहली सफलता फरवरी 2022 में मिली थी. इस अभियान में NCB और भारतीय नौसेना ने ज्वाइंट प्रोग्राम चलाकर 529 किलोग्राम हशीश, 221 किलोग्राम मेथामफेटामाइन और 13 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी.वहीं इसी साल दूसरा ऑपरेशन चलाकर केरल के तट पर एक ईरानी नाव को रोका था.इसमें अफगानिस्तान से मंगाई गई कुल 200 किलोग्राम उच्च श्रेणी की हेरोइन को जब्त किया गया था. साथ ही 6 ईरानी तस्कर भी पकड़ में आए थे.