CBI Director: कौन होगा अगला CBI चीफ? PM आवास पर हाई लेवल मीटिंग, तीन नाम शॉर्टलिस्ट
CBI Director Post: उच्च स्तरीय समिति में प्रधानमंत्री, CJI और लोकसभा में विपक्ष के नेता होते हैं. बता दें कि CBI डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल इसी महीने 25 मई को समाप्त हो रहा है.
CBI Director Post: सीबीआई डायरेक्टर, चीफ विजिलेंस कमिश्नर और लोकपाल की नियुक्ति के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री आवास पर उच्च स्तरीय समिति की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विपक्षी दल के नेता अधीर रंजन चौधरी मौजूद थे.
सूत्रों के मुताबिक, अधीर रंजन चौधरी ने सीबीआई डायरेक्टर और चीफ विजिलेंस कमिश्नर की नियुक्ति की सिफारिश पर असहमति जताया है, जबकि लोकपाल की नियुक्ति के लिए समिति ने नामों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए पैनल गठित करने की सिफारिश की. सूत्रों ने बताया कि सीबीआई डायरेक्टर पद के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया. इनमें से किसी एक को चुना जाएगा.
यह भी पढ़ें- समीर वानखेडे़ पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज, 29 ठिकानों पर हुई छापेमारी
The selection committee for the appointment of Director CBI comprising of PM Modi, CJI Chandrachud and Leader of Opposition in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury is meeting today to select new Director of CBI or to grant extension to Subodh Jaiswal the current director of CBI .
— Pradeep Rai (@pradeepraiindia) May 13, 2023
25 मई को समाप्त हो रहा है सुबोध कुमार का कार्यकाल
बता दें कि मौजूदा सीबीआई डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल इसी महीने 25 मई को समाप्त हो रहा है. वह पिछले दो साल से इस पद पर थे. उन्होंने 26 मई 2021 को सीबीआई डायरेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया था. बता दें कि सुबोध कुमार जायसवाल महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर भी रहें हैं.
2 साल के लिए की जाती है CBI डायरेक्टर की नियुक्ति
जानकारी के लिए यह भी बता दें कि सीबीआई डायरेक्टर का सिलेक्शन प्रधानमंत्री, चीफ जस्टि ऑफ इंडिया और लोकसभा में विपक्ष के नेता द्वारा किया जाता है. उनकी नियुक्ति 2 साल के लिए की जाती है.
वहीं, अगर चाहे तो यह समिति सीबीआई डायरेक्टर का कार्यकाल 5 साल तक के लिए बढ़ा सकती है. बता दें कि सीबीआई के नए प्रमुख के लिए कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद और दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा का नाम सबसे आगे चल रहा है.