ऐश्वर्या की हमशक्ल और सलमान की ‘लकी’ हीरोइन, अब ऐसी दिखने लगी हैं स्नेहा उल्लाल

ऐश्वर्या की हमशक्ल और सलमान की ‘लकी’ हीरोइन, अब ऐसी दिखने लगी हैं स्नेहा उल्लाल

Aishwarya Rai Lookalike Sneha Ullal: सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ने ऐश्वर्या राय की हमशक्ल होने को लेकर भी काफी सुर्खियों बटोरी थी. स्नेहा आज भी खूबसूरत दिखती हैं.

Aishwarya Rai Lookalike Sneha Ullal: फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारे आए हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री तो काफी शानदार की थी, हालांकि फिर देखते ही देखते वो चकचौंध भरी इस दुनिया से दूर हो गए. ऐेसे ही स्टार्स में नाम हैं स्नेहा उल्लाल का, जिन्होंने सलमान खान की फिल्म से अपना डेब्यू किया था. (तस्वीर: स्नेहा उल्लाल इंस्टाग्राम)

स्नेहा दिखने में काफी हद तक ऐश्वर्या राय जैसी लगती हैं जिस वजह से वो और भी ज्यादा सुर्खियां बटोरती थीं. हालांकि आज स्नेहा इंडस्ट्री से दूर हैं. डेब्यू करने के बाद उन्होंने हिंदी के साथ-साथ साउथ की भी कई फिल्मों में काम किया. वहीं आखिरी बार वो साल 2015 में फिल्म बेजुबां इश्क में नजर आई थीं. (तस्वीर: स्नेहा उल्लाल इंस्टाग्राम)

बताया जाता है कि स्नेहा को ऑटोइम्यून डिसऑर्डर नाम की एक गंभीर बीमारी हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें ज्यादा समय तक खड़े होने में दिक्कत होती थी. वहीं इसी वजह से वो फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं. इस बारे में स्नेहा ने खुद साल 2017 में दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था. (तस्वीर: स्नेहा उल्लाल इंस्टाग्राम)

स्नेहा फिल्मी दुनिया से भले ही दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं. वहीं उनकी इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो आज भी काफी खूबसूरत दिखती हैं. बता दें, इंस्टाग्राम पर स्नेहा को 7 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. (तस्वीर: स्नेहा उल्लाल इंस्टाग्राम)