शीजान के वकील ने इस आरोप का किया विरोध, क्या अब एक्टर को मिल जाएगी जमानत? इस दिन फैसला
Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस मामले में शीजान खान सलाखों के पीछे हैं. अब एक्टर के वकील ने उनपर लगे आरोप का विरोध किया है.
पालघर: जेल में बंद टीवी एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) की पैरवी कर रहे एक वकील ने अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के मामले में सोमवार को एक स्थानीय अदालत में अपने मुवक्किल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप का विरोध किया और शीजान को जमानत पर रिहा करने का अनुरोध किया.
शीजान खान की ओर से पेश हुए वकील शरद राय ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एसएम देशपांडे के समक्ष दलीलें पेश की.
ये भी पढ़ें- तारा ने शेयर की अपनी नानी की 60 साल पुरानी तस्वीर, ग्लैमर देख लोग बोले- आप तो उनकी कार्बन कॉपी हो
2 मार्च को होगी अगली सुनवाई
दिसंबर में गिरफ्तार किए गए शीजान को अभी तक अदालत से कोई राहत नहीं मिली है. इस मामले में अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी. वकील ने अदालत में कहा कि पुलिस ने खान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया है जो इस मामले में लागू नहीं होती है. इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर दस साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है. उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि मामले में जांच पूरी हो गई है और आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है तो आरोपी को जमानत पर रिहा किया जाए.
मामले में वकील संजय मोरे विशेष लोक अभियोजक हैं जबकि वकील तरुण शर्मा तुनिषा शर्मा के परिवार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मोरे तथा तरुण शर्मा के अनुरोध पर न्यायाधीश ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 2 मार्च की तारीख तय की जब वे अपनी दलीलें पेश करेंगे. मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस ने 16 फरवरी को शीजान खान के खिलाफ 500 पृष्ठों का आरोप पत्र दाखिल किया था. ऐसा आरोप है कि शीजान और तुनिषा शर्मा के बीच प्रेम संबंध थे लेकिन खान ने एक्ट्रेस से नाता तोड़ लिया था.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों सोशल मीडिया पर अक्सर धार्मिक पोस्ट शेयर करते हैं बिग बी? पीछे है ये खास वजह
तुनिषा ने सेट पर लगाई थी फांसी
तुनिषा शर्मा ने जिले में वालिव के समीप एक टेलीविजन धारावाहिक के सेट पर 24 दिसंबर 2022 को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अभिनेत्री की मां की शिकायत पर शीजान को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था. शीजान अभी न्यायिक हिरासत में हैं.