पत्नी ने लगाई फांसी, पति रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटा… शराब बनी वजह, जानें कैसे

पत्नी ने लगाई फांसी, पति रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटा… शराब बनी वजह, जानें कैसे

बिजनौर के ककराला गांव में शराब के कारण विवाद में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पति से झगड़े के बाद पत्नी ने फांसी लगाई है और पति ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. दोनों के चार और दो साल के मासूम बच्चे भी हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पति पत्नी ने मामूली विवाद की वजह से आत्महत्या कर ली. चांदपुर तहसील के ककराला गांव के निवासी रोहित और अमरोहा जिले के स्याली जागीर की रहने वाली पार्वती की शादी छह साल पहले हुई थी. दोनों के चार और दो साल के दो मासूम बच्चे भी है. गांव वालों के मुताबिक 25 साल के रोहित को शराब पीने की लत थी जबकि पार्वती उससे शराब पीने को मना करती थी. जिसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा भी होता रहता था.

गुरूवार को रोहित के मामा के लड़के (ममेरे भाई) की शादी थी. परिवार के अन्य सदस्य शादी में चले गये थे. रोहित और पार्वती को भी शादी समारोह में जाना था लेकिन रोहित शराब के नशे में घर आया और पार्वती से खाना मांगा तो उसकी पत्नी पार्वती को लगा कि वह शराब पी कर आया है. पति शादी में जाने की स्थिति में नहीं है इसी बात से नाराज हो कर पार्वती ने खाना नहीं परोसा बल्कि कमरे में जा कर दोनों बच्चो को बाहर निकाल कर खुद रस्सी से फंदा बना कर फांसी लगा ली.

फंदे पर लटकी मिली पत्नी

जब रोहित ने कमरे में देखा तो पार्वती फंदे पर लटकी हुई थी. रोहित ने अपने आसपास रहने वाले पड़ोसी ग्रामीणों को बुलाया और फंदे से लटकी पार्वती की लाश को उतार कर चारपाई पर लिटाया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. रोहित प्रधान को बुलाने के लिये कह कर घर से चला गया. रोहित ने प्रधान को अपनी पत्नी के आत्महत्या करने की बात बताई. वहां से मिर्जापुर बेला गांव में रेलवे ट्रेक पर पहुंच कर सिंद्धबली एक्सप्रेस ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने रोहित और पार्वती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शराब की वजह से होते थे झगड़े

बिजनौर शिवसेना के जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने बताया कि पार्वती की बड़ी बहन आंचल की शादी रोहित के बड़े भाई के साथ हुई थी. आंचल ने ही अपनी बहन पार्वती की शादी अपने देवर रोहित से करायी थी. रोहित शराब का आदी था जिस कारण पार्वती काफी दुखी रहती थी. अपने बच्चों के भविष्य सुधारने की बात कह कर रोहित को शराब पीने से रोकती थी. शराब पीने की आदत के कारण दोनों के बीच झगड़ा भी होता रहता था. दोनों की मौत से गांव में मातम फैल गया है.

बिजनौर के एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि चांदपुर थाने के ककराला गांव में पति और पत्नी के खुदकुशी करने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पीएम के लिये भेज दिया है. आत्महत्या की वजह से सामने आ रही है उसके मुताबिक पति के शराबी होने की वजह से पत्नी ने फांसी लगा ली और फिर पति ने भी ट्रेन से कट कर जान दे दी है.