UP: अजगरा MLA के बड़े बेटे की हार्ट अटैक से मौत, सिंगापुर जा रहा परिवार

यूपी के वाराणसी जिले के अजगरा से विधायक त्रिभुवन राम के बड़े बेटे रोमिल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. रोमिल सिंगापुर में रह रहा था जहां उसकी मौत हो गई है. पूरा परिवार सूचना के बाद सिंगापुर के लिए रवाना हुआ है.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के अजगरा से बीजेपी विधायक त्रिभुवन राम के बड़े बेटे रोमिल की हर्ट अटैक से मौत हो गई. रोमिल राम सिंगापुर में ही रहते थे और बुधवार सुबह उनकी तबियत खराब हुई थी. जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टर ने हार्ट अटैक से उनकी मौत बताई है. गुरुवार सुबह विधायक त्रिभुवन राम को इसकी सूचना दी गई.
बड़े बेटे रोमिल के निधन की सूचना के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दुखद समाचार के बाद विधायक त्रिभुवन राम अपनी पत्नी और छोटे बेटे रजत के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं. लखनऊ एयरपोर्ट से ही वो सिंगापुर के लिए निकले हैं. विधायक प्रतिनिधि गौरव ने बताया कि इस हृदय विदारक घटना की जानकारी होते ही विधायक त्रिभुवन राम के पैतृक आवास चांदेपुर और अजगरा में शोक की लहर है.
बड़ा बेटा था रोमिल
विधायक त्रिभुवन राम के दो बेटों में रोमिल बड़ा था और दिल्ली से साइंस में ग्रेजुएट होने के बाद वह हायर एजुकेशन के लिए सिंगापुर चला गया था. उसने पढ़ाई के बाद वहीं काम करना शुरू किया और फिर वहीं की नागरिकता ले ली थी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
विधायक त्रिभुवन राम के भाई सुमंत राम ने बताया कि खबर सुनकर उनके भाई त्रिभुवन राम और भाभी स्नेहलता की हालत ख़राब है. रोमिल की मौत की सूचना सिंगापुर से मिली है. दिल्ली से बीएससी की पढ़ाई करने के बाद रोमिल सिंगापुर में ही रहने लगा था. जहां पर उन्होंने एक स्थानीय लड़की रेचल से शादी की थी. घटना को लेकर विधायक परिवार गमगीन है. सुमंत राम ने बताया कि विधायक त्रिभुवन राम पत्नी स्नेह लता और पुत्र रजत के साथ सिंगापुर रवाना हुए हैं.