‘प्यार नहीं करता था पति…’, चाय बेचने वाले की बीवी बॉयफ्रेंड संग भागी, बोली- एक ही चीज तो मांगी थी

‘प्यार नहीं करता था पति…’, चाय बेचने वाले की बीवी बॉयफ्रेंड संग भागी, बोली- एक ही चीज तो मांगी थी

चुरू में पत्नी ने पति को ख्याल नहीं रखने पर छोड़ दिया. महिला ने बताया कि उसकी शादी आटा साटा प्रथा के तहत हुई थी और उसका पति चाय बेचता था. उसे इन दोनों बातों से कोई भी परेशानी नहीं थी. परेशानी थी तो सिर्फ पति के ख्याल नहीं रखने और मारपीट करने से थी.