‘बिक्कू, तुम्हें तीन चीजें करनी होंगी…’, अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले भाई को किया था मैसेज, क्या-क्या करने को कहा?

‘बिक्कू, तुम्हें तीन चीजें करनी होंगी…’, अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले भाई को किया था मैसेज, क्या-क्या करने को कहा?

Atul Subhash Last Message: बेंगलुरू में इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी का केस हर किसी की जुबां पर है. इस बीच उनका एक आखिरी मैसेज सामने आया है. यह मैसेज सुसाइड से चंद मिनट पहले अतुल ने अपने भाई विकास को भेजा था. इसमें उन्होंने तीन चीजों को करने को कहा था. क्या था अतुल का मैसेज चलिए जानते हैं...

AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. अभी तक पत्नी निकिता सिंघानिया सहित चारों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इस बीच अतुल का वो अंतिम WhatsApp मैसेज सामने आया है, जो उन्होंने सुसाइड से पहले अपने छोटे भाई विकास को किया था.

अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से कुछ मिनट पहले ही अपने छोटे भाई विकास को व्हाट्सऐप पर एक मैसेज भेजा थाय इस मैसेज ने अतुल ने लिखा अपने भाई विकास को लिखा, ‘हाय बिक्कू, यह मैसेज गुडबाय कहने के लिए है, कुछ अंतिम चीजों का ध्यान रखने के लिए तुम्हें बैंगलोर आना होगा. मम्मी और पापा का ध्यान रखना और कुछ दिन तक गाड़ी मत चलाना.

अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु स्थित अपने फ्लैट पर फंदा लगाकर जान दे दी थी. सुसाइड से पहले उन्होंने एक 1 घंटे से भी ज्यादा लंबा एक वीडियो बनाया. उसने कहा- मेरी मौत के जिम्मेदार पांच लोग हैं. मेरी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, साला अनुराग, चाचा ससुर सुशील और जज रीता कौशिक. इन लोगों ने मुझे सुसाइड के लिए विवश किया. मुझे पिछले कुछ सालों से लगातार टॉर्चर किया जा रहा है. अब मौत ही मेरा आखिरी विकल्प है. अतुल ने साथ ही 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा.

सुसाइड नोट में आरोप लगाया- मैं 80 हजार रुपये कमाने वाला इंसान हूं. मुझसे मेरी बीवी खुद दूर गई. साथ ही मेरे बेटे को भी ले गई. उसने मेरे खिलाफ 9 फर्जी केस लगवाए. जिनकी सुनवाई के लिए मुझे बार-बार बेंगलुरु से जौनपुर जाना पड़ता है. मैंने बेगुनाही के सबूत भी पेश किए. मैं कोर्ट के फैसले का पालन करते हुए बच्चे के लिए 40 हजार भिजवाता भी था. लेकिन फिर भी प्रति महीना मुझसे 80 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. इतनी तो मेरी खुद की सैलरी है. जबकि मेरी पत्नी अच्छा खासा कमाती है. मेरी कोर्ट भी नहीं सुनता.

अतुल सुभाष का दर्द

अतुल ने कहा- फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक बस मेरी पत्नी की ही बात सुनती हैं. पत्नी ने जब मुझसे 3 करोड़ रुपये की डिमांड की तो मैंने पैसा देने से इनकार कर दिया. इसे गलत बताया. साथ ही जज साहिबा के सामने प्रूफ भी किया कि मेरी पत्नी ने कहां-कहां झूठ कहा है. फिर भी जज रीता कौशिक ने कहा- तुम्हारे पास तो होंगे ही 3 करोड़ रुपये. तभी तो तुम्हारी बीवी पैसे मांग रही है. जब मैंने इसका विरोध किया तो जज साहिबा ने कहा कि मैं उन्हें पांच लाख रुपये दे दूं तो मामला सेट हो सकता है. लेकिन मैं कानून का पालन करता हूं. मैंने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया. मुझे इसके लिए बार-बार टॉर्चर किया जा रहा है. पत्नी, ससुराल और जज तीनों की तरफ से.

बेटे के नाम एक खत

इसके अलावा अतुल ने बेटे व्योम के लिए भी एक लेटर छोड़ा. उसमें लिखा- बेटे मैं जानता हूं कि तुम एक न एक दिन मुझे जरूर समझोगे. मुझे तुमसे मिलने के लिए तरसाया जाता है. तुम्हारा भी ये लोग सिर्फ पैसों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. तुम इनके लिए बस एक औजार की तरह हो.

इस घटना के बाद अतुल सुभाष के पिता का भी एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह आपबीती सुनाते हुए नजर आए. अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने कहा, ‘मार्च के महीने के बाद जब अतुल आया तो उसने कहा था कि पापा, जो जज और वकील हैं, ये लोग भारत के कानून को नहीं मानते हैं.’ फिलहाल बेंगलुरु पुलिस ने अतुल के भाई विकास की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अतुल की पत्नी आरोपी निकिता समेत चारों फरार हैं. उनकी तलाश जौनपुर सहित कई जगह की जा रही है.