टीचर ने मामा की बेटी से कर ली शादी, बीवी को लगी भनक तो आ गई शामत… फिर शुरू हुआ खूनी खेल, Video

यूपी के इटावा में एक टीचर ने बीवी के होते हुए भी दूसरी शादी कर ली. वो भी अपने ही मामा की बेटी से. बीवी को जब इस बात की भनक लगी तो वो अपने परिवार के साथ पति के यहां पहुंची. फिर दोनों परिवारों के बीच ऐसी मारपीट हुई, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है.
उत्तर प्रदेश के इटावा में गुरुवार दोपहर एक पारिवारिक विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. टीचर दंपति के वैवाहिक विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और लात-घूंसों से मारपीट हुई, दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए, जिनका इलाज भरथना सीएचसी और फिर जिला अस्पताल इटावा में कराया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं.
मामला भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगरिया यादवान का है. जानकारी के अनुसार इटावा जिले के ताखा ब्लॉक में तैनात बेसिक शिक्षक अंकुर यादव ने अपने मामा की बेटी से दूसरी शादी कर ली. इसकी जानकारी मिलते ही उसकी पत्नी, जो स्वयं एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है, अपने मायके वालों के साथ ससुराल पहुंच गई. वहां पर बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद हाथापाई और फिर खुलेआम मारपीट में बदल गया.
जीजा ने दीदी को खूब पीटा
पीड़िता के भाई घायल मुकुल यादव का कहना है- जब हम अपनी बहन मां के साथ इस विषय पर बात करने पहुंचे तो जीजा अंकुर के परिवार वालों ने पहले बहन को पीटा. फिर मेरी मां और पत्नी को भी बुरी तरह मारा. मुकुल ने आरोप लगाया कि शादी के एक महीने बाद से ही अंकुर और उसकी बहन के बीच विवाद शुरू हो गया था. अंकुर लगातार मकान निर्माण के लिए पैसों की मांग करता था और अब उसने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली है. अंकुर यादव ने पहले ही न्यायालय में तलाक की अर्जी दाखिल कर रखी है.
मामले में पुलिस ने क्या कहा?
घटना की सूचना मिलते ही भरथना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है. दोनों पक्ष घायल हैं. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.