IPL खिलाड़ी पर राजस्थान की लड़की ने लगाए गंभीर आरोप, जोधपुर में रेप का केस दर्ज

IPL खिलाड़ी पर राजस्थान की लड़की ने लगाए गंभीर आरोप, जोधपुर में रेप का केस दर्ज

जोधपुर में एक आईपीएल क्रिकेट प्लेयर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल करवाया. फिलहाल इस केस की जांच चल रही है. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं...

राजस्थान के जोधपुर में एक युवती ने गुजरात निवासी आईपीएल क्रिकेट प्लेयर (IPL Player) पर धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. युवती का आरोप है कि क्रिकेट प्लेयर ने उसे धोखा दिया है. युवती ने लिखित शिकायत देते हुए कहा कि दो साल पहले वो बड़ौदा घूमने गई थी. वहां IPL प्लेयर के साथ उसकी मुलाकात हुई. दोनों के बीच दोस्ती हो गई और युवती के वापस जोधपुर आने के बाद भी फोन पर उनकी बातचीत चलती रही.

आरोप है कि करीब 7 महीने बाद दोनों के परिवार के उपस्थिति में जोधपुर में ही दोनों की सगाई हुई. कुछ समय बाद मई 2024 में क्रिकेट प्लेयर युवती के घर जोधपुर आया. वहां युवती के मना करने के बावजूद शादी का वादा कर सम्बन्ध बनाए और यह सिलसिला आगे भी चलता रहा. कुछ समय बाद युवती घर वालों को बडौदा शादी की बात करने के लिए बुलाया गया. वहां पर क्रिकेटर के माता-पिता ने युवती को खरी-खोटी सुनाई और रिश्ता तोड़ दिया. कहा- हमारा बेटा IPL प्लेयर है. कई लड़कियों के रिश्ते उसे आ रहे हैं. फिर उन लोगों को घर से भी अपमानित कर निकाल दिया.

‘डराने धमकाने लगा क्रिकेटर’

इसके बाद युवती जोधपुर आ गई. युवती ने क्रिकेटर मंगेतर को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और डराने धमकाने लगा. बोला- किसी को इसके बारे में बताया तो तुम्हारी इज्जत की धज्जियां उड़ा दूंगा.

युवती का मेडिकल करवाया गया

मामला जोधपुर की कुड़ी भगतासनी थाना में दर्ज किया गया है. एसीपी आनंद राजपुरोहित ने बताया- कुछ समय पहले युवती ने क्रिकेटर के खिलाफ केस दर्ज करवाया. जिसमें शादी का झांसा देकर संबंध बनाने की बात कही गई थी. पुलिस ने युवती का मेडिकल करवा लिया है. मामले में आगामी जांच जारी है. युवती ने बताया है कि सगाई में 20 लाख रुपये खर्च किए गए थे.