पहले पत्नी और दो बेटियों को जहर देकर मार डाला, फिर की आत्महत्या की कोशिश, बच गई जान

पहले पत्नी और दो बेटियों को जहर देकर मार डाला, फिर की आत्महत्या की कोशिश, बच गई जान

कर्नाटक के बेंगलुरू में एक कैंसर पीड़ित शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को जहर देकर मार डाला और खुद आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि वह बच गया है और अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कैंसर से जूझ रहे एक शख्स ने अपनी पत्नी और अपनी दो नाबालिग बेटियों को जहर देकर मार डाला. इसके बाद उसने आत्महत्या करने की भी कोशिश की, लेकिन बच गया. मामला दक्षिण बेंगलूरू के कोननकुंटे का है, जहां शख्स को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. शख्स की पहचान नागेंद्र के रूप में हुई है जो कैंसर से पीड़ित है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागेंद्र ने अपनी 27 वर्षीय पत्नी विजया, 7 वर्षीय बेटी निशा और पांच वर्षीय एक अन्य बेटी दीक्षा की हत्या की, जिनके शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वे कोननकुंटे के वड्डापाल्या में एक दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर रह रहे थे, जहां उसके बच्चे पड़ोसी के बच्चों के साथ स्कूल जाया करते थे.

ये भी पढ़ें: Quad विदेश मंत्रियों की आज दिल्ली में बैठक, चीन को घेरने की होगी कोशिश

पड़ोसी ने खिड़की से देखे शव

पड़ोसी ने गुरुवार को 11 बजे जब देखा कि नागेंद्र के घर से कोई भी सुबह से नहीं निकल रहा, तो उन्होंने नागेंद्र के घर के दरवाजे खोलने की कोशिश की, जो अंदर से बंद था. जब मेन दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी ने घर की खिड़की से अंदर झांकने की कोशिश की, जहां उन्होंने तीन शव देखे, और पाया कि नागेंद्र खिड़की के ग्रिल से लटका हुआ है. पुलिस ने परिवार के हवाले से बताया कि नागेंद्र बेरोजगार था और उसकी पत्नी विजया पास के ही एक फार्मेसी में एसिस्टेंट का काम कर रही थी. वहीं बेटियों में निशा और दीक्षा क्रमशः कक्षा 2 और यूकेजी में पढ़ रही थीं.

फंदे से उतारा तो नागेंद्र की चल रही थी सांसें

पुलिस ने बताया कि, शवों और नागेंद्र को फंदे से लटका देख पड़ोसी ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला और नागेंद्र को फंदे से नीचे उतारा तो पाया कि उसकी सांसें चल रही हैं. पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी जान बच गई. पुलिस ने बताया कि नागेंद्र ने अपनी बाईं कलाई को ब्लेड से काटकर और खिड़की की ग्रिल से खुद को लटका कर जान देने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: केरल: LDF संयोजक जयराजन के बेटे के रिसॉर्ट पर IT रेड, ED के भी रडार पर वैदेकम आयुर्वेद