कोई 7 वोट से जीता तो किसी की महाजीत, North East चुनाव का पूरा लेखा-जोखा
मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. तीनों पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी गठबंधन ने जीत दर्ज की है. देखें किसी न सिर्फ 7 को किसी ने 32 हजार के मार्जिन से दर्ज की जीत.
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और जीतने वाली पार्टियां अब सरकार बनाने की तैयारी में हैं. दो राज्यों में बीजेपी गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की और एक में गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश में है. त्रिपुरा में बीजेपी ने अकेले ही पूर्ण बहुमत हासिल कर ली, जहां पार्टी ने 32 सीटों पर दमदार जीत दर्ज की. वहीं नागालैंड में राष्ट्रीय पार्टी ने एनडीपीपी के साथ चुनाव लड़ा, और इस गठबंधन ने राज्य में 37 सीटें जीती हैं, जबकि मेघालय में एनपीपी-बीजेपी गठबंधन को 28 सीटें मिली है.
मेघालय विधानसभा चुनाव में ऐसे तो जीत बीजेपी गठबंधन की हुई है लेकिन सबसे बड़ी जीत वॉइस ऑफ द पीपल पार्टी के उम्मीदवार ने दर्ज की. पार्टी ने मावलाई विधानसभा सीट से ब्राइटस्ट्रॉवेल मरबनियांग को मैदान में उतारा था, जिन्होंने नेशनल पीपल्स पार्टी के टिबॉरलंग पथॉ को मात दी. वीपीपी के नेता मरबियांग ने एनपीपी के नेता पथॉ को 15,648 वोटों के बड़े अंतर से हराया. वहीं बीजेपी के कैंडिडेट सनबोर शुल्लाई ने साउथ शिलॉन्ग विधानसभा सीट से वीपीपी के डेनी लांगस्टीह को 11,609 वोटों से हराया है.
यहां देखें: मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम 2023
मेघालय में 10 वोट से जीत
विधानसभा चुनाव में सबसे कम वोटों के अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार टीएमसी के डॉक्टर मिजनौर रहमान काजी हैं, जिन्होंने राजबाला सीट से एनपीपी के मोहम्मद अब्दुल सालेह को सिर्फ 10 वोटों से हराया है. वहीं सोहरा सीट पर पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार गवीन मिग्वेल मिलियेम ने युनाइटेड डेमेक्रेटिक पार्टी के तितोस्तर वेल चेनी को 15 वोटों से हराया है और डेडेंगरे से टीएमसी के रूपा एम मारक ने एनपीपी के जेम्स पांगसांग कोंगकाल संगमा के खिलाफ सिर्फ 18 वोटों से जीत दर्ज की है.
नागालैंड में महज 7 वोट से जीत
नागालैंड विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत बीजेपी के घासपानी-1 विधानसभा सीट से एन जोकॉप झिमोमी ने दर्ज की है. उन्होंने एक इंडिपेंडेंट उम्मीदवार वी फुसकिया आओमी को 20,096 वोटों से मात दी. वहीं सीएम नेफ्यू रिओ ने उत्तरी अंगामी-2 विधानसभा सीट से कांग्रेस के सिवली साचू को 15,824 मतों से मात देकर दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
यहां देखें: नागालैंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2023
वहीं हार-जीत का सबसे कम अंतर मात्र सात वोटों का है. जी हां, यहां नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के उम्मीदवार सालहुतुनू क्रुसे ने एक इंडिपेंडेंट उम्मीदवार केनिझाखो नखरो के खिलाफ सात वोटों के सबसे कम अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं नागा पिपुल्स फ्रंट कुझोलुजो नियेन्यू ने एनडीपीपी के कुपोता खेसोह को फेक विधानसभा सीट से 48 वोटों से मात दी.
त्रिपुरा में सबसे बड़ी जीत टिपरा मोथा के बिस्वजीत कलाई की
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में नई नवेली पार्टी टिपरा मोथा पार्टी ने कई पुरानी पार्टियों और राष्ट्रीय पार्टियों को सीधी टक्कर दी है. राज्य में सबसे बड़ी जीत टिपरा मोथा के उम्मीदवार बिस्वजीत कलाई ने दर्ज की. उन्होंने बीजेपी की गठबंधन वाली पार्टी आईपीएफपी के बिधान देबबर्मा को टकरजाला विधानसभा सीट से 32,455 मतों से मात दी. वहीं टिपरा मोथा के ही स्वप्न देबबर्मा ने सीपीआई के प्रवत चौधरी को मंडाईबाजार सीट से 21,649 वोटों से मात दी. इनके अलावा, यहां सबसे कम 296 वोटों के अंतर से शैलेंद्र चंद्र नाथ ने बीजेपी के मलिना देबनाथ के खिलाफ जीत दर्ज की. वे जुबराजनगर विधानसभा सीट से मैदान में थे.
यहां देखें: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम 2023