मिया खलीफा के इस कॉस्ट्यूम की कीमत उनके रेंट के बराबर, यूनिक ड्रेस में शेयर की Photo
अपने फैशन सेंस से सभी को इंप्रेस करने वाली मिया खलीफा ने यूनिक आउटफिट में फोटो शेयर कर अपने फेवरेट फैशन डिजाइनर को ट्रिब्यूट दिया है. उन्होंने इस खास कॉस्ट्यूम से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया है.
मिया खलीफा ग्लैमर वर्ल्ड का पॉपुलर चेहरा हैं और अपनी फैशन सेंस से फैंस को चकित करती रहती हैं. मिया सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर करती हैं जो काफी वायरल होती हैं. हाल ही में मिया ने दिग्गज फैशन डिजाइनर पैको राबान को ट्रिब्यूट दिया और उनकी डिजाइन की हुई एक ड्रेस के साथ फोटो शेयर की. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
फोटो के साथ मिया ने कैप्शन में ये भी बताया कि जब उन्होंने इस ड्रेस को खरीदा था उस समय इसकी कीमत उतनी ही थी जितना वे अपने रूम का एक महीने का रेंट देती थीं. इसे अफोर्ड करना उनके लिए आसान नहीं था. अब मिया की डेडिकेशन फैशन को लेकर ऐसी है कि उन्होंने पैसों की परवाह नहीं की. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज फैशन डिजाइनर के बारे में बात करते हुए कहा- 'पैको राबान मेरे लिए फेमिनिज्म के श्रेष्ठ आइडल थे. बॉडी ऑर्मर पहनने से ज्यादा सशक्त भला और क्या हो सकता है.' (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
बता दें कि पैको राबान पॉपुलर फैशन डिजाइनर और पर्फ्यूम मेकर थे. हाल ही में 88 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. मिया ने भी अपनी इंस्पिरेशन को खास अंदाज में याद किया और उन्हें ट्रिब्यूट दिया. मिया अपनी बोल्ड फोटोज आमतौर पर शेयर करती रहती हैं. इसमें वे अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती हैं और अपने मॉडलिंग असाइमेंट्स की झल्कियां भी फैंस संग साझा करती हैं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)