स्टारडम हावी हो गया, मैं भटक गया था…! पत्नी को धोखा देने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने मानी गलती

स्टारडम हावी हो गया, मैं भटक गया था…! पत्नी को धोखा देने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने मानी गलती

बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी गलती मानी है और कहा है कि उन्होंने एक बार पत्नी पूनम सिन्हा को धोखा दे दिया था. उन्होंने अपनी तरफ से ही इस रिलेशनशिप से पीछे हटने का फैसला लिया था और तीन साल तक दोनों के बीच बातचीत नहीं हुई थी.

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा इंडस्ट्री के धाकड़ एक्टर रहे हैं और उन्होंने काफी बेखौफ और दमदार रोल्स अपने करियर में प्ले किए हैं. लेकिन एक्टर ने रियल लाइफ में इससे भी ज्यादा दमखम वाला काम किया है. एक्टर ने हालिया इंटरव्यू के दौरान कुबूला है कि उनसे प्यार में गलतियां हुई हैं. उन्होंने अपनी वाइफ पूनम सिन्हा को धोखा दे दिया था और उनसे अलग होने का फैसला लिया था. उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की हैं. शत्रुघ्न के मुताबिक दोनों की शादी पहली मुलाकात के 14 साल बाद हुई और शादी से पहले तीन साल के लिए दोनों अलग भी हो गए थे.

अरबाज खान के पॉपुलर चैट शो द इनविंसिबल्स में शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टिसिपेट किया और इस दौरान उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में बातें की. उन्होंने कहा- जैसे ये होना ही था. हमें नहीं पता था कि हमारी तकदीर में क्या लिखा है. मुझे नहीं पता था कि मैं एक्टिंग की तालीम लूंगा, स्ट्रगल करूंगा, स्टार बनूंगा, और इन सबके बीच एक दिन… हां, हमने बातचीत बंद कर दी थी. ये मेरा डिसीजन था. ये उस समय की बात है जब मेरे जीवन में कुछ और भी चल रहा था लेकिन मैं उसपर नहीं जाना चाहूंगा. ये मेरी गलती थी. मैं इस रिश्ते से बाहर निकलने के बहाने ढूंढ रहा था. एक दिन मैंने पूनम से कहा- तुम मेरे लिए बहुत अच्छी हो, मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकता.

ये भी पढ़ें- शाहरुख के घर में घुसे 2 लोग, कौन थे वो- किंग उस वक्त कहां और क्या कर रहे थे?

आगे शत्रुघ्न बोले- ये पूरी तरह से मेरी गलती थी. मैं स्टारडम की गिरफ्त में आ गया था. पहले मैं ये सोचता था कि कोई भी महिला मुझमें इंटरेस्ट नहीं लेगी, लेकिन जैसे चीजें बदलीं मैंने अपना कंट्रोल खो दिया. ये तो इंसानी स्वभाव है. मैंने एक तरह से उसे तलाक दे दिया. मैंने उससे सारे संपर्क खत्म कर दिए. लेकिन मुझे पता चला की पूनम मुझे ढूंढ रही है और मिस कर रही है. उसने मेरे स्टाफ से कहा था कि वो मेरा ठीक तरह से ख्याल रखें.

ये भी पढ़ें- Gulmohar Review: टूटते हुए रिश्तों के बीच नजर आने वाली उम्मीद की कहानी, जानिए कैसी है फिल्म गुलमोहर

कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात?

शत्रुघ्न ने बताया कि उनकी और पूनम की मुलाकात ट्रेन में हुई थी. शत्रुघ्न अपनी मां को घर छोड़कर आ रहे थे और इमोशनल थे. वहीं पूनम सामने बैठी थीं. उनकी मां ने उन्हें डांटा था इसलिए वो भी रो रही थीं. वो बेहद खूबसूरत थीं और शत्रुघ्न ने इतनी खूबसूरत लड़की कभी नहीं देखी थी. उन्हें तो इस बात का अंदाजा ही नहीं था पटना में इतनी खूबसूरत लड़की भी हो सकती है. यहीं से शत्रुघ्न को पूनम पसंद आ गईं और दोनों के प्रेम कहानी की शुरुआत हुई.