OLA Holi Offer: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर 16,000 तक की छूट, ऐसे करें मोटी बचत

OLA Holi Offer: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर 16,000 तक की छूट, ऐसे करें मोटी बचत

OLA Holi Discount Offer: होली के मौके पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी 16,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. देश भर में मौजूद Ola Expereince Centres पर करीब 7,000 रुपए का बेनिफिट भी दिया जा रहा है. ओला इलेक्ट्रिक के होली ऑफर की पूरी डिटेल्स यहां देखें.

Ola Electric Scooters Discount: तमिलनाडु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक होली (Holi Offer) के अवसर पर खास ऑफर लाई है. अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये ऑफर आपके लिए ही है. होली स्पेशल ऑफर के तहत ओला का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर 16,000 रुपए तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा इंडिया में मौजूद ओला एक्सपीरिएंस सेंटर पर लगभग 7,000 रुपए का बेनिफिट भी मिलेगा. ओला देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है, और S1, S1 Pro और S1 Air की बिक्री करती है.

ओला का होली डिस्काउंट ऑफर 8 मार्च से शुरू होकर 12 मार्च तक वैलिड रहेगा. कंपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro पर 12,000 रुपए की छूट दे रही है. इसके अलावा एक्सचेंज बोनस के तहत 4,000 रुपए का फायदा अलग से मिल रहा है. ओला एस1 प्रो का स्टार्टिंग प्राइस 1.27 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.

यह भी पढ़ें- आ रही है नई Flying Bike Star Wars की तरह भरेगी उड़ान, चौंका देगी कीमत

OLA S1 डिस्काउंट ऑफर

इसके अलावा अगर आप Ola S1 खरीदते हैं तो 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. यह ऑफर इसके बड़े बैटरी पैक 3kWh पर वैलिड रहेगा. ओला एस1 की एक्स-शोरूम कीमत 1.08 लाख रुपए से शुरू होती है. वहीं, 2kWh बैटरी पैक के साथ ओला एस1 पर केवल एक्सचेंज बोनस का बेनिफिट दिया जा रहा है. एक्सचेंज ऑफर के तहत नया स्कूटर खरीदने पर 2,000 रुपए का बोनस मिलेगा.

वारंटी और सब्सक्रिप्शन पर 50% Off

ओला इलेक्ट्रिक देश भर में मौजूद ओला एक्सपीरिएंस सेंटर पर करीब 7,000 रुपए के बेनिफिट्स अलग से मिल रहे हैं. ईवी कंपनी ने कहा कि कस्टमर्स को एक्सटेंडेड वारंटी और ओल केयर प्लस सब्सक्रिप्शन जैसे बेनिफिट्स 50 फीसदी के डिस्काउंट पर मिलेंगे. ओला दो सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करती है, जिनकी कीमत 1,999 रुपए और 2,999 रुपए है. इन सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत कस्टमर्स को कई तरह के फायदे मिलते हैं.

यह भी पढ़ें- Mahindra और Kia ने उड़ाया गर्दा, देखते रह गए मारुति-हुंडई, जानें कैसे रही कारों की बिक्री

Ola Care प्लान

ओला केयर प्लान में सर्विस कराने पर फ्री लेबर सर्विस, थेफ्ट असिस्टेंस हेल्पलाइन और रोडसाइड एंड पंक्चर असिस्टेंस जैसी सुविधाएं मिलती हैं. वहीं, ओला केयर प्लस कंपनी के ओला केयर प्लान का एडिशनल वर्जन है, जिसमें सालान डायग्नॉस्टिक, फ्री होम सर्विस और पिक एंड ड्रॉप, फ्री कन्ज्यूमेबल और 24/7 डॉक्टर और एंबुलेंस सर्विस शामिल है.

कंपनी Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बेचती है. यह ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है. एक बार फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर 100 किलोमीटर की दूरी तय करता है.