कम कीमत में ज्यादा माइलेज देती हैं ये 5 बाइक्स, शानदार फीचर्स से हैं लैस

कम कीमत में ज्यादा माइलेज देती हैं ये 5 बाइक्स, शानदार फीचर्स से हैं लैस

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से ग्राहकों को बजट की टेंशन सताने लगती है. ऐसे में आपको ज्यादा माइलेज वाली बाइक रखने की जरूरत है. अगर आप बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं और चाहतें हैं कि आपको बेहतर माइलेज वाली बाइक मिल जाए तो आज हम आपको कुछ ऐसी बाइकों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत आपके बजट में है और इन बाइकों में माइलेज की भी टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी.

Bajaj Platina: सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइकों का जिक्र हो तो उसमें बजाज प्लेटिना का नाम जरूर आता है. इसमें आपको 115.45cc का BS6 इंजन मिलता है. ये 8.44 bhp की पावर पर 9.81 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस बाइक की कीमत लगभग 67 हजार रुपये है. ये बाइक एक लीटर में 70 से 80 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.(फोटो: Bajaj)

BAJAJ CT 125X : सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स की लिस्ट में बजाजा की बाइक्स का नाम जरूर आता है. इसमें आपको124.4 cc का इंजन मिलता है.0.9 @ 8000 rpm पावर पर 11 Nm @ 5500 टार्क जेनरेट कर सकता है.ये बाइक 59.6 किलोमीटर तक माइलेज देती है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 75 रुपये है.(फोटो: Bajaj)

Honda CD110: ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स की लिस्ट में Honda CD110 का भी नाम आता है. इस बाइक में 109.51 cc का इंजन मिलता है. ये 9.30 N-m @ 5500 rpm का टार्क जेनरेट कर सकती है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 47,398 रुपये से 75,179 रुपये तक जाती है. (फोटो: Honda)

TVS Star City Plus: इस बाइक में आपको 109.7cc का इंजन मिलता है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 70 हजार रुपये होती है. ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70-80 किलोमीटर तक का माइलेज देती है ये बाइक 8.7 @ 4500 का टार्क जेनरेट करती है.(फोटो: TVS)