Maruti Suzuki अब भी है नंबर वन, Hyundai और Tata में कौन निकला आगे?

Maruti Suzuki अब भी है नंबर वन, Hyundai और Tata में कौन निकला आगे?

Maruti Suzuki तो पिछले महीने सेल्स के मामले में सबसे आगे निकल गई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर Tata Motors और Hyundai का पिछला महीना कैसा रहा? किस कंपनी ने सेल्स के मामले में बाजी मारी?

हर महीने के शुरुआत में आंकड़ें सामने आते हैं कि पिछले महीने किस कंपनी ने कितनी गाड़ियों की बिक्री की है. मारुति सुजुकी की बात करें तोमई 2023 में कंपनी ने 1 लाख 43 हजार 708 यूनिट्स की बिक्री की है, बता दें कि साल दर साल कंपनी की ग्रोथ में 15.4 फीसदी का इजाफा हुआ है. याद दिला दें कि पिछले साल मई में कंपनी की कुल डोमेस्टिक सेल्स 1 लाख 24 हजार 474 यूनिट्स की रही थी.

टाटा मोटर्स का मई 2023 में कैसा रहा हाल?

वहीं, दूसरी तरफ टाटा मोटर्स की बात करें तो टाटा ने पिछले महीने मई में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में 74 हजार 973 यूनिट्स की बिक्री की है. याद दिला दें कि पिछले साल मई में टाटा मोटर्स ने 76 हजार 210 यूनिट्स की बिक्री की है. इसका मतलब है कि साल दर साल ग्रोथ में कंपनी ने 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.

डोमेस्टिक मार्केट में टाटा मोटर्स ने पिछले महीने 45 हजार 878 यूनिट्स की बिक्री की है, बता दें कि पिछले साल कंपनी की केवल 43 हजार 341 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसका मतलब कंपनी ने दाल सर साल 6 फीसदी की ग्रोथ की है. बता दें कि डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल सेल्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- लॉन्च होंगी चार नई Royal Enfield मोटरसाइकल, स्पेसिफिकेशन हुए लीक

Hyundai की बिकी इतनी यूनिट्स

हुंडई ने पिछले महीने मई 2023 में डोमेस्टिक मार्केट में 48 हजार 601 यूनिट्स की बिक्री की है तो वहीं कंपनी ने 11 हजार यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है. इसका मतलब मई में कंपनी की कुल सेल्स 59 हजार 601 यूनिट्स की रही है.

डोमेस्टिक सेल्स में कौन निकला आगे? जानें

मारुति सुजुकी तो सेल्स के मामले में सबसे आगे है लेकिन अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो हुंडई इंडिया डोमेस्टिक सेल्स के मामले में टाटा मोटर्स से आगे है. वहीं, अगर दोनों ही कंपनियों की डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सेल्स की बात करें तो आंकड़ें बताते हैं कि टाटा मोटर्स ने 74,973 यूनिट्स बेची हैं तो वहीं हुंडई की सेल्स 59,601 यूनिट्स की रही है.

ये भी पढ़ें-कार में मिलने वाला एयरबैग नहीं बचा पाएगा जान, ये गलतियां पड़ती हैं भारी