Telangana Election Results 2023 LIVE: तेलंगाना का पहला रिजल्ट, कांग्रेस के आदिनारायण जरे अस्वरावपेट सीट से जीते

Telangana Election Results 2023 LIVE: तेलंगाना का पहला रिजल्ट, कांग्रेस के आदिनारायण जरे अस्वरावपेट सीट से जीते

Telangana Assembly Election Results 2023 LIVE Counting and Updates: तेलंगाना में वोटों की गिनती जारी है. सभी 119 विधानसभा सीटों पर मतगणना हो रही है. राज्य में एक बार फिर केसीआर की सरकार बनेगी या इस बार कांग्रेस चौंका सकती है? कुछ देर में नतीजों से इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. चुनाव से जुड़े हर अपडेट के लिए TV9 भारतवर्ष के साथ बने रहें.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 03 Dec 2023 11:34 AM (IST)

    तेलंगाना स्पीकर श्रीनिवास रेड्डी 5 हजार वोटों से आगे

    बांसवाड़ा सीट से तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर पोचारम श्रीनिवास रेड्डी को भारी लीड मिल रही है. BRS उम्मीदवार श्रीनिवास रेड्डी पांच हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • 03 Dec 2023 11:20 AM (IST)

    कांग्रेस के रेवंत रेड्डी कोडंगल से भी आगे

    कांग्रेस लीडर रेवंत रेड्डी तेलंगाना विधानसभी की दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. कामारेड्डी सीट से उन्हें लीड मिल रही है और CM केसीआर पीछे चल रही है. इसके अलावा कोडंगल सीट से भी रेवंत रेड्डी आगे चल रहे हैं.

  • 03 Dec 2023 11:07 AM (IST)

    नॉर्थ और साउथ तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त

    तेलंगाना में कांग्रेस सत्तारूढ़ बीआरएस को तगड़ी चुनौती दे रही है. 119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना में कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. नॉर्थ और साउथ तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है.

  • 03 Dec 2023 10:53 AM (IST)

    सिद्दिपेट से BRS के हरीश राव 19,386 वोटों से आगे

    सिद्दिपेट विधानसभा सीट से BRS कैंडिडेट और मंत्री हरीश राव शुरुआत से बढ़त बनाए हुए हैं. हरीश राव इस सीट से 19.386 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • 03 Dec 2023 10:33 AM (IST)

    तीसरे नंबर पर फिसले CM केसीआर, कांग्रेस को लीड

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर रामा राव कामारेड्डी सीट से लगातार पिछड़ रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के रेवंत रेड्डी आगे चल रहे हैं. सीएम केसीआर पिछड़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

  • 03 Dec 2023 10:21 AM (IST)

    बीजेपी को झटका, गोशामहल से टी राजा सिंह पीछे

    हैदाराबाद की गोशामहल सीट पर बड़ा अपडेट आया है. यहां से बीजेपी के फायरब्रांड नेता टी राजा सिंह पीछे चल रहे हैं. 2018 में टी राजा सिंह ने यहां से जीत दर्ज की थी.

  • 03 Dec 2023 10:13 AM (IST)

    5 सीटों पर आगे हुई ओवैसी की AIMIM

    तेलंगाना विधानसभा चुनाव की गिनती जारी है. रुझानों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 5 सीटों पर लीड लेकर आगे चल रही है.

  • 03 Dec 2023 10:08 AM (IST)

    शुरुआती रुझानों में हैदराबाद रीजन का हाल

    खैरताबाद में बीआरएस आगे

    मुशीराबाद में बीआरएस आगे

    नामपल्ली में कांग्रेस आगे

    अंबरपेट में बीआरएस को लीड

    जुबली हिल्स में बीआरएस आगे

    मलकपेट में एमआईएम आगे

    चारमीनार में बीजेपी को बढ़त

    सनथनगर में बीआरएस को बढ़त

    गोशामहल में बीजेपी आगे

    सिकंदराबाद में बीआरएस को बढ़त

  • 03 Dec 2023 09:55 AM (IST)

    जुबली हिल्स से मोहम्मद अजहरुद्दीन पीछे

    तेलंगाना की हाईप्रोफाइल सीट जुबली हिल्स से कांग्रेस कैंडिडेट और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पिछड़ रहे हैं. इस सीट पर BRS के गोपीनाथ आगे चल रहे हैं.

  • 03 Dec 2023 09:46 AM (IST)

    KCR को पछाड़ रहे रेवंत रेड्डी की सुरक्षा बढ़ी

    कामारेड्डी से कांग्रेस उम्मीदवार रेवंत रेड्डी आगे चल रहे हैं. इसके चलते पुलिस ने रेवंत रेड्डी के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर आतिशबाजी कर रहे हैं. इस सीट से मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पीछे चल रहे हैं.

  • 03 Dec 2023 09:34 AM (IST)

    गोशामहल में बीजेपी के टी राजा सिंह को बढ़त

    तेलंगाना की हाईप्रोफाइल सीट गोशामहल से बीजेपी के टी राजा सिंह आगे चल रहे हैं. उनके सामने बीआरएस से नंद किशोर व्यास और कांग्रेस से मोगिली सुनीता चुनाव लड़ रहे हैं.

  • 03 Dec 2023 09:31 AM (IST)

    मंत्री हरीश राव सिद्दीपेट से आगे

    सिद्दीपेट विधानसभा चुनाव में BRS मंत्री हरीश राव आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में वह 6,252 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं. उन्हें बीजेपी के श्रीकांत रेड्डी और कांग्रेस के पी हरिकृष्णा से चुनौती मिल रही है.

  • 03 Dec 2023 09:22 AM (IST)

    कामारेड्डी में CM केसीआर पिछड़े, कांग्रेस के रेवंत रेड्डी आगे

    मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव कामारेड्डी में पिछड़ रहे हैं. उन्हें यहां कांग्रेस के रेवंत रेड्डी से कड़ी चुनौती मिल रही है. शुरुआती रुझानों के पहले राउंड में रेवंत रेड्डी आगे चल रहे हैं.

  • 03 Dec 2023 09:14 AM (IST)

    गजवेल से CM केसीआर 302 वोटों से आगे

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर दो सीटों पर किस्मत आजमा रहे हैं. शुरुआती रुझानों में गजवेल विधानसभा सीट पर वे 302 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • 03 Dec 2023 09:08 AM (IST)

    शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत

    तेलंगाना विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 60 सीटों पर आगे हो गई है. राज्य में बहुमत के लिए 60 सीटें चाहिए और रुझानों में कांग्रेस ने इस आंकड़े को छू लिया है.

  • 03 Dec 2023 09:08 AM (IST)

    ओवैसी की AIMIM 4 सीटों पर आगे

    असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) रुझानों में 4 सीटों पर आगे चल रही है. तेलंगाना में AIMIM 9 सीटों पर लड़ रही है.

  • 03 Dec 2023 09:04 AM (IST)

    MP में बदला गेम

    मध्य प्रदेश में गेम बदल गया है. यहां पर कांग्रेस आगे हो गई है. वो 106 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं बीजेपी 103 सीटों पर आगे है. पहले बीजेपी आगे चल रही थी.

  • 03 Dec 2023 08:58 AM (IST)

    एमपी-राजस्थान में बीजेपी का जलवा

    एमपी और राजस्थान में बीजेपी का जलवा दिख रहा है. रुझानों के मुताबिक, एमपी में बीजेपी 106, कांग्रेस 97 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं राजस्थान में बीजेपी 94 औऱ कांग्रेस 75 सीटों पर आगे है.

  • 03 Dec 2023 08:54 AM (IST)

    कांग्रेस को 57 सीटों पर लीड, BRS पिछड़ी

    तेलंगाना में राहुल गांधी का जादू चलता दिख रहा है. रुझानों में कांग्रेस को 57 सीटों पर लीड मिल रही है. वहीं, सत्तारूढ़ पार्टी BRS केवल 30 सीटों पर आगे है.

  • 03 Dec 2023 08:50 AM (IST)

    निजामाबाद जिले में कांग्रेस 5 सीटों पर

    निजामाबाद जिले की बालकोंडा, अरमुरु, निजामाबाद ग्रामीण, शहरी, बोधन में कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस तेजी से बहुमत की ओर बढ़ रही है.

  • 03 Dec 2023 08:47 AM (IST)

    रुझानों में बहुमत से 8 सीटें दूर कांग्रेस

    तेलंगाना चुनावों में कांग्रेस बहुमत के नजदीक आ रही है. रुझानों में पार्टी 52 सीटों पर आगे चल रही है. बहुत के लिए 60 सीटें चाहिए और कांग्रेस केवल 8 सीटें दूर है.

  • 03 Dec 2023 08:40 AM (IST)

    रुझानों में बहुमत की ओर बढ़ती कांग्रेस

    119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन कर रही है. शुरुआती रुझानों में पार्टी 45 सीटों पर आगे चल रही है. BRS ने 18 सीटों पर लीड ले रखी है. तेलंगाना में बहुमत का जादुई आंकड़ा 60 सीट का है.

  • 03 Dec 2023 08:30 AM (IST)

    करीमनगर से बीजेपी के बांदी संजय आगे

    करीमनगर में मतगणना की प्रक्रिया जारी है. बैलेट वोटों की गिनती में बीजेपी के बंदी संजय आगे चल रहे हैं. उनके सामने BRS के गंगुला कमलाकर की चुनौती है.

  • 03 Dec 2023 08:21 AM (IST)

    रुझानों में कांग्रेस को बढ़त, ओवैसी भी आगे

    तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में BRS को झटका लगा है. यहां कांग्रेस ने BRS को पछाड़कर 15 सीटों पर लीड बना ली है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी एक सीट पर आगे चल रही है.

  • 03 Dec 2023 08:06 AM (IST)

    चुनाव आयोग ने शुरू की काउंटिंग

    तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां कुल 119 सीटों पर गिनती चल रही है. बस थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. इस चुनाव में बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है.

  • 03 Dec 2023 07:58 AM (IST)

    सबसे पहले आएगा चारमीनार का नतीजा

    तेलंगाना विधानसभा चुनाव में करीमनगर, इब्राहिमपट्टनम और याकूतपुरा में 25 राउंड की गिनती होगी. चारमीनार विधानसभा सीट का नतीजा सबसे पहले आएगा. इस सीट पर केवल 94,830 लोगों ने वोट डाला है. कम वोटों के चलते इस सीट का सबसे पहला रिजल्ट आएगा.

  • 03 Dec 2023 07:41 AM (IST)

    तीसरी बार CM बनेंगे KCR, बीआरएस को मिलेंगी 70 सीटें: दासोजू श्रवण कुमार

    बीआरएस नेता दासोजू श्रवण कुमार ने कहा है कि आज का दिन राजनीतिक पार्टियों के लिए ही नहीं तेलंगाना के लिए भी अहम है. एग्जिट पोल और वास्तविक नतीजों में हमेशा अंतर होता है. तेलंगाना का मूड केसीआर के पक्ष में है. हमें उम्मीद है कि वो तीसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं. बीआरएस को 70 सीटें मिलेंगी.

  • 03 Dec 2023 07:13 AM (IST)

    तेलंगाना में 71.34 प्रतिशत वोटिंग

    तेलंगाना में 30 नवंबर को हुए मतदान में कुल 3.26 करोड़ मतदाताओं में से 71.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

  • 03 Dec 2023 06:42 AM (IST)

    कांग्रेस ने डीके शिवकुमार को बनाया ऑर्ब्जवर

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना के लिए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, दीपा दास मुंशी, अजय कुमार, के. मुरलीधरन और केजे जॉर्ज को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

  • 03 Dec 2023 05:09 AM (IST)

    मतगणना को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

    चुनाव आयोग की ओर से तेलंगाना में भी मतगणना को लेकर केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कांग्रेस हाई कमान ने अपने उम्मीदवारों को मतगणना के दौरान सचेत रहने का निर्देश दिया है. मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और केवल वैध पास रखने वाले लोगों को ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

  • 03 Dec 2023 03:41 AM (IST)

    तेलंगाना में राहुल गांधी ने की थी ताबड़तोड़ रैली, प्रियंका भी थीं साथ

    तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ताबड़तोड़ रैली की थी. उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी नजर आई थीं. चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कांग्रेस ने ही तेलंगाना के लोगों की आवाज सुनी थी और इसे अलग राज्य बनाया था.

  • 03 Dec 2023 03:03 AM (IST)

    तेलंगाना को लेकर डीके शिवकुमार बोले- लोगों ने बदलाव का फैसला कर लिया है

    कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा है कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि तेलंगाना के लोगों ने बदलाव का फैसला कर लिया है. मैं बहुत सकारात्मक मूड में हूं. हम सुशासन वाली सरकार देंगे. हमारे कुछ उम्मीदवारों ने हमें सूचित किया है कि इन पार्टी (बीआरएस) के लोगों ने उनसे भी बात की है. हमने अपने सभी उम्मीदवारों के लिए पूरी व्यवस्था की है.

  • 03 Dec 2023 02:28 AM (IST)

    चुनाव में बीआरएस ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की विफलताओं को बनाया था मुद्दा

    बीआरएस का प्रचार अभियान पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की विफलताओं और किसानों व महिलाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित रहा. राव ने तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिलाने में अपने संघर्ष की बात को भी जोर-शोर से उठाया.

  • 03 Dec 2023 01:31 AM (IST)

    बीजेपी ने केसीआर को परिवारवाद के मुद्दे पर घेरा

    बीजेपी ने अपने प्रचार अभियान के दौरान 'डबल इंजन सरकार', केसीआर के 'परिवारवाद' और कथित भ्रष्टाचार के मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरा और राज्य में सरकार बनने पर पिछड़ी जाति के नेता को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया.

  • 03 Dec 2023 12:57 AM (IST)

    केसीआर दो सीटों से मैदान में

    केसीआर (चंद्रशेखर राव) दो विधानसभा क्षेत्रों-गजवेल व कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि रेवंत रेड्डी-कोडंगल और कामारेड्डी से चुनाव मैदान में हैं. भाजपा ने अपने विधायक एटाला राजेंदर को हुजूराबाद के अलावा गजवेल से भी मैदान में उतारा, जहां से वह मौजूदा विधायक भी हैं.

  • 03 Dec 2023 12:37 AM (IST)

    तेलंगाना में 30 नवंबर को डाले गए थे वोट

    तेलंगाना में 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था. रविवार शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि मतदाताओं ने आखिर अगले पांच वर्षों के लिए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव नीत शासन को लगातार तीसरी बार मौका दिया है या फिर कांग्रेस की 'छह गारंटियों' ने अपना जादू दिखाया है या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पिछड़े वर्ग के नेता को मुख्यमंत्री बनाने का दांव सही बैठता है। इन सबसे अलग राज्य में खंडित जनादेश के आसार की भी संभावना है.

  • 03 Dec 2023 12:35 AM (IST)

    बीआरएस ने 119 सीट पर उतारे हैं उम्मीदवार

    बीआरएस ने राज्य की सभी 119 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि चुनाव पूर्व समझौते के तहत बीजेपी और जनसेना ने क्रमश: 111 और 8 सीट पर चुनाव लड़ा है. वहीं, कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को एक सीट दी. असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम नौ विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान में थी.

  • 03 Dec 2023 12:32 AM (IST)

    चुनाव में 2290 उम्मीदवार मैदान में

    तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 2290 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें बीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव, उनके बेटे और सरकार में मंत्री के. टी. रामा राव, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवनाथ रेड्डी और बीजेपी के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार, डी. अरविंद और सोयम बापू राव शामिल हैं.

  • 03 Dec 2023 12:27 AM (IST)

    तेलंगाना में 30 नवंबर को हुए थे चुनाव

    तेलंगाना में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अपने उम्मीदवारों और एजेंटों को रविवार को प्रक्रिया की निगरानी के लिए पूरे दिन मतगणना केंद्रों पर रहने के लिए कहा है. प्रदेश की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 30 नवंबर को हुए थे.

Telangana Chunav 2023 Live Updates: तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. 2014 में राज्य बनने के बाद यह तीसरा विधानसभा चुनाव है. पहले दो चुनाव जीतने के बाद, सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नजर अब जीत की हैट्रिक पर है. हालांकि, ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत का दावा किया गया है. मैदान में बीजेपी के आने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय जरूर हो गया है, लेकिन मुख्य मुकाबला BRS और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. आज यह भी साफ हो जाएगा कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) हैदराबाद का गढ़ बचाने में कामयाब होती है या नहीं. तेलंगाना चुनाव नतीजों पर पल-पल की अपडेट के लिए टीवी9 भारतवर्ष के साथ बने रहें.

चुनाव से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Published On - Dec 03,2023 12:26 AM