झोले में कटा हाथ और प्राइवेट पार्ट लेकर घूम रहा था… फिर हुआ सनससनीखेज वारदात का खुलासा

झोले में कटा हाथ और प्राइवेट पार्ट लेकर घूम रहा था… फिर हुआ सनससनीखेज वारदात का खुलासा

यूपी के बलरामपुर से मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आरोपी ने युवक की हत्या करने के बाद उसका एक हाथ और प्राइवेट पार्ट काटकर झोले में भर लिया. फिर उसे लेकर पूरे गांव में घूमता रहा. घटना का जब खुलासा हुआ को आरोपी फरार हो गया. फिलहाल उसकी तलाश जारी है.

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी ने लाश का एक हाथ और प्राइवेट पार्ट काट लिया. उन्हें लेकर गांव में घूमता रहा. फिर मृतक के परिजनों को धमकाते हुए कहा कि इसका अंतिम संस्कार कर दो. घर वालों ने भी डर के मारे शव को दफना दिया. लेकिन जैसे ही मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाया. आरोपी फिलहाल फरार है. उसकी तलाश जारी है.

इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक का नाम विनोद बिरजिया था. हत्या का आरोप मगधु महुआ पर लगा है. जानकारी के मुताबिक, 35 साल का विनोद मजदूरी करता था. वह शराब पीने का आदी था. शराब खरीदने के लिए पैसे नहीं होते तो वो लोगों के घर से फावड़ा, कुल्हाड़ी सहित अन्य छोटा सामान चोरी कर बेच देता था. इससे लोग परेशान रहते थे. इस बीच विनोद बिरजिया ने मगधु के घर में भी चोरी कर ली. इससे मगधु उससे नाराज था.

झोले में अंग डालकर घूमा

सोमवार को मगधु ने विनोद की हत्या कर डाली. शव को जंगल में फेंक दिया. लाश का एक हाथ और प्राइवेट काटा. उन्हें झोले में डाला और गांव में घूमता रहा. कुछ लोगों ने मगधु को ऐसा करता देख लिया था. उन्होंने विनोद के घर वालों को इसकी सूचना दी. विनोद के घर वाले जैसे ही उसकी लाश लेकर घर पहुंचे तो मगधु ने उन्हें डराते-धमकाते कहा कि इसका अंतिम संस्कार कर दो. नहीं तो अंजाम बुरा होगा. घर वाले डर गए. उन्होंने वैसा ही किया जैसा मगधु ने कहा. विनोद के शव को दफना दिया गया.

संदिग्धों से पूछताछ जारी

इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा तो एसडीएम के आदेश पर शव को कब्र से बाहर निकाला गया. उसका पोस्टमार्टम करवाया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. आरोपी मगधु अभी फरार है. कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे मगधु के बारे में जानकारी ली जा रही है.

(रिपोर्ट: बृजेंद्र कुमार)