कभी एक साथ एक मंच पर ली थी दोनों ने शपथ…अलका लांबा ने पुरानी तस्वीर शेयर कर रेखा गुप्ता को दी बधाई

कभी एक साथ एक मंच पर ली थी दोनों ने शपथ…अलका लांबा ने पुरानी तस्वीर शेयर कर रेखा गुप्ता को दी बधाई

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने खास अंदाज मेंरेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम बनने पर बधाई दी. लांबा ने एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जब अलका अध्यक्ष और रेखा महासचिव के पद पर निर्वाचित हुई थीं. पोस्ट में कांग्रेस नेता ने लिखा '1995 की यह यादगार तस्वीर जब मैंने और रेखा गुप्ता ने एक साथ शपथ ग्रहण की थी.

रेखा गुप्ता ये वो नाम है जिनकी हाथ की रेखाओं ने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया. इसे किस्मत का करिश्मा ही कहेंगे कि पहली बार विधायक बनीं रेखा अब दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. बीजेपी विधायक दल की बैठक में बुधवार को उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. वो दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से विधायक हैं. आज दिल्ली के रामलीला मैदान में उनका राजतिलक होगा, गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी.

लेकिन एक वो एक वक्त था, जब छात्रों के लिए लड़ने वाली रेखा गुप्ता ने शपथ ली थी. उस दौरान भी हजारों साथियों का साथ था, वहीं आज भी शपथ ली जाएगी और साथी भी साथ होंगे. लेकिन जगह और पद बिल्कुल अलग होंगे. गुप्ता ने अपने स्टूडेंट लाइफ से ही अपने राजनीतिक सफर का आगाज किया था. अब जब वो दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. ऐसे में स्टूडेंट लाइफ में उनके साथ शपथ लेने वाली कांग्रेस नेता अलका लांबा ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर बेहद अनोखे अंदाज में उन्हें बधाई दी.

अलका लांबा ने शेयर की रेखा गुप्ता की तस्वीर

अलका लांबा ने 1995 की डूसू चुनाव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जब अलका अध्यक्ष और रेखा महासचिव के पद पर निर्वाचित हुई थीं. अपनी पोस्ट में उन्होंने रेखा गुप्ता को सीएम बनने की बधाई दी. कांग्रेस नेता ने लिखा ‘1995 की यह यादगार तस्वीर जब मैंने और रेखा गुप्ता ने एक साथ शपथ ग्रहण की थी- मैंने एनएसयूआई (कांग्रेस की छात्र ईकाई) से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी और रेखा ने एबीवीपी से महासचिव पद पर जीत हासिल की थी- रेखा गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं.’ कांग्रेस नेता ने आगे कहा, दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिलने पर बधाई और हम दिल्ली वाले उम्मीद करते हैं की माँ यमुना स्वच्छ होगी और बेटियां सुरक्षित.’