सड़क पर समर्थक, नारेबाजी-लाठीचार्ज, मुफ्ती को गुजरात ले गई पुलिस; मुंबई में क्यों मचा बवाल?

सड़क पर समर्थक, नारेबाजी-लाठीचार्ज, मुफ्ती को गुजरात ले गई पुलिस; मुंबई में क्यों मचा बवाल?

मुंबई के घाटकोपर इलाके से गिरफ्तार मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को लेकर गुजरात पुलिस जूनागढ़ के लिए रवाना हो चुकी है. मौलाना सलमान की गिरफ्तारी हेट स्पीच के मामले में हुई है. गिरफ्तारी के बाद गुजरात पुलिस ने उन्हें मुंबई की कोर्ट में पेश किया था, जहां से दो दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है. 48 घंटे के अंदर गुजरात पुलिस मौलाना को जूनागढ़ की अदालत में पेश करेगी.

मुंबई के घाटकोपर इलाके से गिरफ्तार मुफ्ती सलमान अजहरी को ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद गुजरात एटीएस की टीम उन्हें लेकर मुंबई से जूनागढ़ के लिए रवाना हो गई है. इस गिरफ्तारी के विरोध में मुंबई में बवाल शुरू हो गया है. हालांकि घाटकोपर थाने के अंदर से मुफ्ती सलमान लोगों ने को शांति बनाए रखने की अपील की थी. गिरफ्तारी के विरोध में उतरे वारिश पठान ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मुफ्ती सलमान ने कोई भड़काऊ बयान नहीं दिया था.

मुंबई पुलिस ने मुफ्ती सलमान की गिरफ्तारी के विरोध में घाटकोपर थाने के बाहर भीड़ इकट्ठा होने और हंगामा करने के मामले में केस दर्ज किया है. इसमें दंगा भड़काने की साजिश की धाराएं भी लगाई गई हैं. दूसरी ओर नेता वारिश पठान ने कहा कि पुलिस को उन्हें गिरफ्तार ही करना था तो पहले नोटिस देना चाहिए. पुलिस ने कानून का पालन नहीं किया. नोटिस देने के बजाय पुलिस सीधा उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी. उन्होंने बताया कि मुफ्ती की गिरफ्तारी के विरोध में लोग हंगामा करने लगे तो मुफ्ती ने खुद थाने के अंदर खिड़की से लोगों को संबोधित किया. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं थे. ऐसे हालात में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इससे मौके पर भगदड़ मच गई और थाने के बाहर जमा मुफ्ती के समर्थक भागने लगे.

गुजरात के लिए रवाना हुई पुलिस

इसके बाद थोड़ी शांति हुई तो पुलिस ने मुफ्ती सलमान का जेजे अस्पताल में मेडिकल कराया है. मुंबई के ज्वाइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) के मुताबिक गुजरात पुलिस मुफ्ती सलमान को अपने साथ लेकर गुजरात के लिए रवाना हो चुकी है. मुफ्ती को गुजरात के जूनागढ़ ले जाया जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी हेट स्पीच के मामले में हुई है. उन्हें रविवार को ही गुजरात पुलिस ने मुंबई की घाटकोपर पुलिस की मदद से हिरासत में लिया था. मुफ्ती से घाटकोपर थाने में ही काफी देर तक पूछताछ भी हुई थी और इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया.

दो दिन का मिला ट्रांजिट रिमांड

इधर, जैसे ही खबर उनके समर्थकों को मिली, सैकड़ों की संख्या में लोग थाने पहुंच कर हंगामा करने लगे.ऐसे में पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा. रविवार की रात में ही मुफ्ती सलमान के वकील आरिफ सिद्दीकी ने बताया था कि पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड की अर्जी दी थी, हालांकि उन्होंने इस अर्जी का विरोध भी किया, लेकिन अब मुंबई पुलिस के ज्वाइंट सीपी ने बताया कि दो दिन का ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद गुजरात पुलिस मुफ्ती को लेकर जूनागढ़ के लिए रवाना हो चुकी है.

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक मुफ्ती मौलाना सलमान अजहरी 31 जनवरी को गुजरात के जूनागढ़ में थे. आरोप है कि उन्होंने यहां पर हेट स्पीच दिया था. संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद जूनागढ़ पुलिस ने आयोजक यूसुफ मालेक और अजीम हबीब सहित मुफ्ती सलमान अजहरी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर यूसुफ और हबीब को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अब मुफ्ती की गिरफ्तारी हुई है.